IND vs ENG: एजबेस्टन टेस्ट में भारतीय फैंस पर की गईं नस्लीय टिप्पणी, ईसीबी ने किया ये वादा

Indian Cricket Fans Racially Abused: इंग्लैंड में भारतीय क्रिकेट फैंस के साथ नस्लवाद का मामला सामने आया है। फैंस ने सोशल मीडिया पर इस बारे में बताया।

Indian fans racially abused
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • भारत का इंग्लैंड दौरा 2022
  • एजबेस्टन में खेला जा रहा टेस्ट
  • अब तक चार दिन का खेल हुआ

भारत और इंग्लैंड की टीम पुननिर्धारित पांचवें टेस्ट में आमने-सामने हैं। यह मैच एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबला अब तक काफी रोमांचक रहा लेकिन साथ ही एक परेशान करने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, कुछ भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर शिकायत की है कि उन्हें मैच के चौथे दिन यानी सोमवार को नस्लवाद का सामना करना पड़ा। भारतीय फैंस का कहना है कि इंग्लैंड टीम के कई फैंस ने नस्लभेदी टिप्पणी की, जिससे उन्हें गहरा दुख हुआ है। 

कई लोगों ने बताया कि स्टेडियम में मौजूद प्रबंधकों ने भी कोई हस्तक्षेप नहीं किया। प्रबंधकों ने भारतीय फैंस को चुप रहने की नसीहत दी मगर विपक्षी टीम के फैंस से कुछ नहीं कहा। वहीं, मैच के दौरान नस्लवाद का मामला सामने के बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और एजबेस्टन के अधिकारियों ने संज्ञान लिया है और कार्रवाई करने का वादा किया है।

यह भी पढ़ें: 72 साल पुराना रिकॉर्ड ऋषभ पंत ने तोड़ा, एजबेस्‍टन टेस्‍ट में खेली धांसू पारियां

ईसीबी ने एक बयान जारी कर कहा, ''हम टेस्ट मैच में नस्लवादी दुर्व्यवहार की रिपोर्ट मिलने से बहुत चिंतित हैं। हम एजबेस्टन में सहयोगियों के संपर्क में हैं, जो मामले की जांच करेंगे। क्रिकेट में नस्लवाद के लिए कोई जगह नहीं है। एजबेस्टन सुरक्षित और समावेशी माहौल बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है।''

इसके अलावा, वार्विकशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने भी सोमवार की घटना पर बयान जारी किया है। काउंटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टुअर्ट कैन ने कहा, "मैं इस तरह की रिपोर्ट से दुखी हूं, क्योंकि हम एजबेस्टन में सभी के लिए सुरक्षित और स्वागत योग्य माहौल बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।''

गौरतलब है कि एजबेस्ट में भारतीय टीम पर हार का खतरा मंडरा रहा है। भारत ने 378 का लक्ष्य रखा है, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने तीन विकेट के नुकसान पर 259 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए आखिरी दिन (मंगलवार) 119 रन की जरूरत है। चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर जो रूट 76 और जॉनी बेयरस्टो 72 रन बनाकर नाबाद थे। दोनों के बीच 150 रन की साझेदारी हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: जो रूट ने तोड़ डाला विराट कोहली का रिकॉर्ड, किया बड़ा कारनामा

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर