भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार को दूसरा टेस्ट मैच शुरू हुआ। इस मैच के पहले दिन दो खिलाड़ी स्टार रहे। भारत की तरफ से जहां मयंक अग्रवाल ने शतक जड़कर भारतीय पारी को संभाला, वहीं मेहमान न्यूजीलैंड की टीम के लिए उनके एक ऐसे खिलाड़ी ने धमाल मचाया जिसका जन्म मुंबई में ही हुआ था लेकिन अब वो कीवी टीम का हिस्सा है। हम बात कर रहे हैं ऐजाज पटेल (Ajaz Patel) की जिन्होंने शुक्रवार को मैच के पहले दिन शानदार गेंदबाजी की और फिर खास बयान भी दिया।
मुंबई में जन्में न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल के दौरान शुक्रवार को सभी चार विकेट हासिल करने के बाद अपने जन्म स्थान पर सपने साकार होने का लुत्फ उठा रहे हैं। एजाज ने इस दौरान 29 ओवर में 73 रन खर्च चार विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने 10 मेडन ओवर भी किए। भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 221 रन बना लिये हैं।
एजाज ने दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, ‘‘सपने इसी तरह साकार होते हैं। यहां आना और खेल के पहले दिन चार विकेट लेना काफी खास है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं भाग्यशाली हूं कि चार विकेट ले सका और मुझे अपने गृहनगर में होने की खुशी है। वानखेड़े में यह प्रदर्शन मेरे लिए बेहद खास है।’’ भारत में पहली बार खेलते हुए 33 साल के पटेल ने जल्दी-जल्दी तीन विकेट झटक कर मेजबान टीम को दबाव में डाल दिया। एजाज ने शुभमन गिल (44) को आउट कर पहले विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी को तोड़ा। बायें हाथ के इस गेंदबाज ने इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली को खाता खोले बगैर पवेलियन भेजा। भारतीय टीम हालांकि मयंक अग्रवाल की नाबाद 120 रन की पारी से वापसी करने में सफल रही।
एजाज ने कहा, ‘‘अभी मेरा आधा काम ही हुआ है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम कल वापसी करें और बचे हुए छह विकेटों के लिए कड़ा संघर्ष करें। मैच इस समय बराबरी पर है। कल का दिन अहम होगा। उन्होंने कहा, ‘‘कानपुर के मुकाबले इस पिच से स्पिनरों को मदद मिल रही है लेकिन इसके लिए सही दिशा और जगह पर गेंदबाजी करना जरूरी है।’’
ऐजाज पटेल का जन्म 21 अक्टूबर 1988 को मुंबई में हुआ था। उनका परिवार तब न्यूजीलैंड जाकर बस गया था जब ऐजाज सिर्फ 8 साल के थे। क्रिकेट की शुरुआत की तो पहले वो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज थे लेकिन बाद में कोचों की राय के बाद वो एक स्पिनर बने। उन्होंने अक्टूबर 2018 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया और न्यूजीलैंड के लिए पहली बार टेस्ट मैच खेलते हुए पारी में 5 विकेट लेकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। पिछले साल मई में न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने उनको केंद्रीय अनुबंध भी दे दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल