लंदन: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को भारतीय क्रिकेट टीम के अभ्यास मैच से कुछ दिनों पहले तगड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड में भारतीय टीम का एक खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव निकला है। यूके में कोविड-19 के सख्त दिशा-निर्देशों का पालन नहीं हो रहा है, जिसकी वजह से पिछले कुछ हफ्तों में मामलों में बढ़ोतरी पाई गई है। पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज से पहले इंग्लैंड खेमे में कई पॉजिटिव मामले सामने आए थे और अब भारतीय खेमा भी वायरस की चपेट में आ गया है।
इंसाइडस्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड दौरे पर गए 23 सदस्यीय स्क्वाड में से एक भारतीय खिलाड़ी कोरोना वायरस पॉजिटिव निकला है। खिलाड़ी ने 10 और 14 जुलाई को आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया था। 10 जुलाई के सैंपल से पता चला कि उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि, 14 जुलाई की रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।
चिंतित बीसीसीआई ने गुरुवार की सुबह कहा, 'सभी खिलाड़ी आज डरहम में इकट्ठा होंगे। जो खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव निकला है, वो एकांतवास में रहेगा। हम अब किसी खिलाड़ी को आपस में मिलने नहीं देंगे जब तक कल लिए गए टेस्ट की रिपोर्ट नहीं मिल जाती।' बीसीसीआई ने खिलाड़ी से संपर्क में आए सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को अगले तीन दिनों तक एकांतवास में रहने को कहा है।
जानकारी मिली है कि भारतीय खिलाड़ी को गले में खराश महसूस हुई, जिसके बाद उसने अपना कोविड-19 टेस्ट कराया। इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई और वह क्रिकेटर अपने रिश्तेदार के घर में पृथकवास में है।
कोविड-19 पॉजिटिव रिपोर्ट के बावजूद सभी खिलाड़ी योजना के मुताबिक डरहम की यात्रा करेंगे। जिसे पृथकवास की जरूरत होगी, वो फिर अन्य लोगों से एकांतवास होगा। अधिकारी ने कहा, 'हमने उस खिलाड़ी के संपर्क में रहे खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों को तीन दिन तक एकांतवास में रहने को कहा है। वह डरहम की यात्रा करेंगे, लेकिन पृथकवास होंगे। मंगलवार को सभी के टेस्ट लिए गए हैं तो हम बस रिपोर्ट्स का इंतजार कर रहे हैं।'
विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय क्रिकेट टीम अगले सप्ताह काउंटी XI के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी। यह मुकाबला 20 जुलाई को खेला जाएगा। कोविड-19 मामले के कारण हो सकता है कि कुछ खिलाड़ी इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं हो। रिलीज में कहा गया, 'तीन दिवसीय अभ्यास मैच में काउंटी सर्किट के कई खिलाड़ियों को भारतीय टीम के खिलाफ खेलते देखा जाएगा।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल