नई दिल्ली: आईपीएल की तर्ज पर वेस्टइंडीज में शुरू हुआ उनका टी20 टूर्नामेंट कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) को सात साल हो चुके हैं। इन दिनों टूर्नामेंट के इतिहास का सातवां संस्करण जारी है। साल 2013 में शुरू हुई इस टी20 लीग में दुनिया के तमाम क्रिकेटर खेले, शाहरुख खान ने टूर्नामेंट में अपनी टीम 'त्रिनबागो नाइट राइडर्स' भी उतारी लेकिन अब तक कोई भी भारतीय खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में नहीं खेला था। बुधवार को प्रवीण तांबे ने ये कसर पूरी कर दी।
भारतीय लेग स्पिनर प्रवीण तांबे कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए है। बुधवार को सीपीएल में त्रिनबागो नाइट राइडर्स और सेंट लूसिया जूक्स के बीच खेले गए मैच में प्रवीण शाहरुख खान की टीम त्रिनबागो नाइट राइडर्स की तरफ से सुनील नारायण की जगह मैदान पर उतरे थे। भारत के पूर्व अंडर-19 क्रिकेटर सन्नी सोहल 2018 में बारबाडोस ट्रायडेंट्स के लिये खेले थे लेकिन वो उस समय अमेरिकी नागरिक के तौर पर चुने गए थे।
प्रवीण तांबे ने इस मैच में कुल 1 ओवर किया जिसमें उनकी गेंदों की काफी धुनाई भी हुई और विकेट भी मिला। तांबे ने इस एक ओवर में 15 रन लुटाए और 1 विकेट झटका। उन्होंने अफगानिस्तानी खिलाड़ी नजीबुल्लाह जदरान (21 रन) को कीरोन पोलार्ड के हाथों कैच कराया।
आपको बता दें कि प्रवीण तांबे दुनिया की किसी भी टी20 लीग में खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी हैं। वो 48 वर्ष के हैं और इससे पहले आईपीएल में भी खेलते आए हैं। वो इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में खिलाड़ियों की नीलामी में बिकने वाले सबसे उम्रदराज क्रिकेटर भी बने लेकिन यूएई में एक अनधिकृत टी10 क्रिकेट लीग खेलने के कारण भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने उल्हें अयोग्य करार दिया।
प्रवीण तांबे का जन्म मुंबई में हुआ। इस साल 8 अक्टूबर को वो 49 साल के हो जाएंगे लेकिन क्रिकेट के मैदान पर अब भी वो किसी युवा खिलाड़ी की तरह टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं। प्रवीण तांबे एक लेग स्पिनर हैं। वो आईपीएल गुजरात लायंस, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा रह चुके हैं। जब 2013 में वो 41 वर्ष की उम्र में पहली बार राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल खेलने उतरे थे तब उन्होंने एक प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच भी नहीं खेला था। अब वो 2 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच और 6 लिस्ट-ए क्रिकेट मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 7 विकेट झटके। टी20 क्रिकेट में अब तक वो अलग-अलग टी20 लीग्स में 61 मैच खेल चुके हैं, जिस दौरान उन्होंने 67 विकेट भी लिए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल