IND vs IRE, U19 World Cup 2022: कोविड से लगा बड़ा झटका, फिर भी भारतीय टीम ने 174 रन से बड़ी जीत दर्ज की

India Under-19 vs Ireland Under-19, ICC U19 World Cup 2022: आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2022 में बुधवार को खेले गए भारत-आयरलैंड वनडे मैच में भारतीय टीम ने बड़ी जीत दर्ज की।

Indian Under-19 Cricket team beat Ireland U19 team in U19 WC 2022
भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने आयरिश टीम को रौंदा (BCCI)  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • अंडर-19 वनडे क्रिकेट विश्व कप 2022
  • भारत ने आयरलैंड अंडर-19 क्रिकेट टीम पर दर्ज की बड़ी जीत
  • कप्तान यश धुल सहित कई खिलाड़ी कोविड संक्रमित, टीम से थे बाहर

ICC U19 World Cup 2022, India vs Ireland: आईसीसी अंडर-19 वनडे विश्व कप में बुधवार को भारत और आयरलैंड के बीच मैच खेला गया। इस मैच से पहले टीम इंडिया को करारा झटका लगा था जब टीम के 6 खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित पाए गए और उनको इस मैच से बाहर रखना पड़ा। गनीमत रही कि भारत के पास 11 खिलाड़ी उपलब्ध रहे। संक्रमित खिलाड़ियों में कप्तान यश धुल भी शामिल थे। हालांकि इसके बावजूद भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए विश्व कप में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इससे पहले भारत ने अपना पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 45 रन से जीता था।

आयरलैंड के खिलाफ भारत ने सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी (79) और हरनूर सिंह (88) के अर्धशतकों तथा दोनों के बीच पहले विकेट के लिये 164 रन की साझेदारी से बुधवार को यहां ब्रायन लारा स्टेडियम में पांच विकेट पर 307 रन का शानदार स्कोर खड़ा किया। रघुवंशी ने 79 रन की पारी के दौरान इतनी ही गेंदें खेलते हुए 10 चौके तथा दो छक्के जमाये। हरनूर ने 101 गेंद का सामना करते हुए 12 बार गेंद सीमारेखा के पार करायी।

इन दोनों के अलावा राज बावा ने 42 रन (64 गेंद में दो चौके और एक छक्का) और इस मैच में कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे निशांत सिंधू ने 34 गेंद में पांच चौके से 36 रन का योगदान दिया। पर राजवर्धन हंगारगेकर ने अंत में कमाल कर दिया और 17 गेंद में पांच छक्के और एक चौके से 39 रन की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेलकर भारतीय टीम को 300 रन पार कराने में मदद की।

जवाब देने उतरी आयरलैंड की टीम को 10 रन के स्कोर पर दो झटके लगे और उसके बाद विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा। मध्यक्रम में स्कॉट मैकबेथ ने जरूर 32 रनों की पारी खेलकर संघर्ष किया लेकिन इसके अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज पिच पर टिकता नजर नहीं आया। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आयरलैंड की टीम को 39 ओवरों में 133 रन पर समेटते हुए 174 रन से जीत दर्ज की। भारत की तरफ से आठ खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की। इनमें कौशल, अनीष्वर और गर्व ने 2-2 विकेट लिए। जबकि राजवर्धन, रवि और विक्की ने 1-1 विकेट हासिल किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर