गाबा: टीम इंडिया ने सारी बाधाओं से ऊपर उठकर गाबा में न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ा बल्कि लंबे समय तक याद रखने वाली क्रिकेट फैंस को एक नायाब जीत भी दी। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल खिलाड़ियों की चिंता, नस्लवाद टिप्पणी, स्लेजिंग और न जाने क्या-क्या सहते हुए टीम इंडिया गाबा में टेस्ट खेलने पहुंची थी। मगर अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में इस टीम ने नई मिसाल कायम की और गाबा में पहली जीत दर्ज करते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-1 से अपने नाम की।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन में पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उसकी पहली पारी 369 रन पर ऑलआउट हुई। जवाब में टीम इंडिया की पहली पारी 336 रन पर ऑलआउट हुई। मेजबान टीम को पहली पारी के आधार पर 33 रन की बढ़त मिली। इसके बाद स्टीव स्मिथ (55) की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 294 रन पर ऑलआउट हुई। फिर भारत ने आखिरी दिन 97 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल करके इतिहास रच दिया। चलिए आपको बताते हैं इतिहास की नई इबारत लिखने वाले इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया की जीत के 5 हीरो कौन रहे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल