INDW vs SLW: भारत के खिलाफ वनडे-टी20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम का ऐलान, चामरी अटापट्टू को कमान

क्रिकेट
भाषा
Updated Jun 20, 2022 | 20:06 IST

Indian women's Cricket Team tour of Sri Lanka 2022: श्रीलंका ने भारत के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज के लिए महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है।

Chamari Atapattu
चामरी अटापट्टू  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • भारतीय महिला क्रिकेट टीम का श्रीलंका दौरा
  • वनडे और टी20 सीरीज में होगी भिड़ंत
  • दोनों की पहली टक्कर 23 जून को होगी

दाम्बुला: श्रीलंका ने भारत के खिलाफ यहां 23 जून से शुरू हो रही तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के लिए सोमवार को 19 सदस्यीय महिला टीम की घोषणा की। कप्तान चामरी अटापट्टू दोनों टीम की अगुआई करेंगी जिसमें हसिनी परेरा, निलाक्षी डिसिल्वा, ओशादी राणासिंघे और इनोका राणावीरा जैसी खिलाड़ी शामिल हैं।

श्रीलंका की ओर से एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय पदार्पण का इंतजार कर रही विष्मी गुणारत्ने को भी दोनों टीम में जगह मिली है। टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला का आयोजन 23 से 27 जून तक दाम्बुला में किया जाएगा जिसके बाद एक से सात जुलाई तक पाल्लेकल में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला होगी जो आसीसी महिला चैंपियनशिप 2022-25 का हिस्सा है। 

यह भी पढ़ें: मिताली राज के संन्यास के बाद हरमनप्रीत कौर बनीं भारतीय महिला वनडे टीम की नई कप्तान

एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के दौरान भारत मौजूदा आईसीसी महिला चैंपियनशिप चक्र का पहला मैच खेलेगा। इसके साथ ही भारत के लिए एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में नए युग की शुरुआत होगी क्योंकि टीम कप्तान मिताली राज के संन्यास के बाद पहली श्रृंखला खेलने उतरेगी।

श्रीलंकाई टीम इस प्रकार है: चामरी अटापट्टू (कप्तान), हसिनी परेरा, कविशा दिलहारी, निलाक्षी डिसिल्वा, अनुष्का संजीवनी, ओशादी राणसिंघे, सुगंदिका कुमारी, इनोका राणावीरम, अचिनी कुलसुरिया, हर्षिता समरविक्रम, विष्मी गुणारत्ने, मालसा शेहानी, अमा कंचना, उदेशिका प्रबोधिनी, रश्मिी डि सिल्वा, हंसिमा करूणारत्ने, कौशानी नुथ्यांगना, सत्या संदीपनी और तारिका सेवांदी।

यह भी पढ़ें: संन्यास के बाद मिताली ने खोले दिल के 'राज', 2017 विश्व कप के बाद बदली महिला क्रिकेट की तस्वीर

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर