इंजमाम उल हक ने सौरव गांगुली के विवादित कैच पर 21 साल बाद तोड़ी चुप्‍पी, अश्विन ने किया सैल्‍यूट

Inzamam Ul Haq on Sourav Ganguly: इंजमाम उल हक ने स्‍वीकार किया कि मोईन खान द्वारा लिया गया सौरव गांगुली का कैच संदेहास्‍पद था। यह घटना भारत और पाकिस्‍तान के बीच 1999 में चेन्‍नई टेस्‍ट में हुई थी।

sourav ganguly and inzamam ul haq
सौरव गांगुली और इंजमाम उल हक 
मुख्य बातें
  • इंजमाम उल हक ने 21 साल बाद सौरव गांगुली के विवादित आउट पर चुप्‍पी तोड़ी
  • भारत और पाकिस्‍तान के बीच 1999 चेन्‍नई टेस्‍ट की यह घटना है
  • सौरव गांगुली का कैच मोईन खान ने पकड़ा था, जो अब तक विवादित बना हुआ है

नई दिल्‍ली: पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान इंजमाम उल हक ने हाल ही में एक वीडियो शो के दौरान स्‍वीकार किया कि मोईन खान द्वारा 1999 चेन्‍नई टेस्‍ट की दूसरी पारी में लपका सौरव गांगुली का कैच संदेहास्‍पद था। भारत और पाकिस्‍तान के बीच दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज का पहला मुकाबला वसीम अकरम के नेतृत्‍व वाली पाकिस्‍तान ने 12 रन से जीता था। भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ यू-ट्यूब इंटरव्‍यू में इंजमाम ने कहा कि वह भी उस सीरीज की यादों को अपने साथ सहेजकर रखे हुए हैं।

घटना को याद करते हुए अश्विन ने पूछा, 'मैं तब बच्‍चा था और अपनी जिंदगी का पहला लाइव टेस्‍ट चेपॉक स्‍टेडियम में देख रहा था। सौरव गांगुली ने शॉट खेला, गेंद सिली प्‍वाइंट पर गई, जहां मोईन खान ने कैच लपका। आज तक हमें नहीं पता कि वो आउट था या नहीं क्‍योंकि उन दिनों कैमरा इतने अच्‍छे नहीं हुआ करते थे।'

भारत में अपना पहला टेस्‍ट खेल रहे इंजी ने इस सवाल के जवाब में कहा, 'इस घटना में दो लोग शामिल थे। एक अजहर महमूद और दूसरा मोईन खान। जब सौरव ने शॉट खेला तो पहले अजहर महमूद के शरीर पर गेंद लगी और फिर मोईन खान ने कैच लपका। मैं आपको स्‍पष्‍ट रूप से तो कैच के बारे में नहीं बता सकता क्‍योंकि अजहर उस टेस्‍ट मैच में नहीं खेल रहे थे। दूसरी पारी में मेरी तबीयत ठीक नहीं थी और मेरी जगह अजहर ही फील्डिंग करने गया था। मैं उस समय मैदान में नहीं था, लेकिन कह सकता हूं कि वो कैच संदेहास्‍पद था।'

अश्विन ने किया सैल्‍यूट

इंजी के स्‍वीकार करने के बाद अश्विन ने जोरदार ठहाका लगाया और कहा, 'इंजी भाई, मैं आपको अभी सैल्‍यूट करता हूं क्‍योंकि आपने माना कि वो संदेहास्‍पद कैच था।' बता दें कि सकलैन मुश्‍ताक की गेंद पर सौरव गांगुली का वो कैच आज भी सबसे विवादित अंपायरिंग फैसलों में से एक माना जाता है। कैमरा में देखने पर पता चला कि गेंद सिली प्‍वाइंट के फील्‍डर पर लगने के बाद टप्‍पा खाई और फिर विकेटकीपर मोईन खान के दस्‍तानों में गई।

पूर्व पाकिस्‍तानी कप्‍तान ने उस टेस्‍ट में फैंस के रवैये और रोमांच को भी याद किया। इंजमाम ने कहा, 'मैच की एक बात जो कभी नहीं भूल सकता वो ये कि ऐसा लग रहा था कि हम अपने होम ग्राउंड में खेल रहे हैं। मैच जीतने के बाद हमने पूरे मैदान का राउंड लगाया और दर्शकों का अभिवादन स्‍वीकार किया। हमें ऐसा प्‍यार मिला, जैसे मानो भारत ने टेस्‍ट जीता हो।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर