लाहौर: कुछ ही दिन पहले जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर व पाकिस्तानी टीम के बैटिंग कोच रह चुके ग्रांट फ्लावर ने एक चौंकाने वाला आरोप लगाया था। ग्रांट फ्लावर का कहना था कि जब वो पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाजी कोच थे, तब एक बार पूर्व बल्लेबाज यूनिस खान को सलाह दी तो यूनिस ने उनके गले पर चाकू रख दिया था। फ्लावर के इस बयान ने खलबली मचा दी थी। अब पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने इस आरोप पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
इंजमाम उल हक ने अपने पूर्व साथी यूनिस खान का समर्थन किया है और कहा है कि वह कभी किसी पर चाकू नहीं उठा सकते। इंजमाम ने डॉन न्यूज से कहा, 'ग्रांट जो कह रहे हैं मैं इस बात पर विश्वास नहीं कर सकता। मैंने यूनिस के साथ लंबे अरसे तक खेला हूं और उन्हें अच्छे से जानता हूं। यूनिस वो इंसान हैं जो कभी किसी को चाकू नहीं दिखा सकते।'
हैरान हूं कि ग्रांट अब कह रहे हैं
इंजमाम ने कहा, 'मैं इस बात से हैरान हूं कि ग्रांट इस बात को अब क्यूं बोल रहे हैं। मुझे लगता है कि कई बार कुछ लोग सिर्फ मीडिया में रहना चाहते हैं। तीन साल बाद इस तरह की बातों का कोई मूल्य नहीं है। मैं जब मुख्य चयनकर्ता था तब मैंने ऐसे किसी मामले के बारे में नहीं सुना। मेरे लिए इस बयान का कोई महत्व नहीं है।'
ग्रांट फ्लावर ने यूनिस खान पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए ये भी कहा था कि जब यूनिस ने ऐसा किया तो उस समय टीम के मुख्य कोच मिकी आर्थर ने मामला संभाला था। ग्रांट के मुताबिक आर्थर ने बीच-बचाव किया था। अब तक ग्रांट फ्लावर के इस दावे को लेकर किसी चश्मदीद का बयान तो नहीं आया है लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट में ऐसी चीजें होना कोई बड़ी बात नहीं है। मारपीट से लेकर ड्रेसिंग रूम की राजनीति व मैच फिक्सिंग जैसे तमाम दाग पाकिस्तान क्रिकेट पर पहले से लगे हुए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल