शोएब अख्तर के बाद अब इंजमाम उल-हक ने लगाई न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की लताड़

18 साल लंबे अंतराल के बाद पाकिस्तान दौरे पर पहुंची कीवी टीम के सुरक्षा कारणों से दौरा रद्द करने के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और बोर्ड पर जमकर अपना गुस्सा उतार रहे हैं।

Inzmam-ul-haq
इंजमाम उल हक  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • इंजमाम ने कहा मुझे हजम नहीं हुई सुरक्षा कारणों का हवाला देकर दौरा रद्द करने की बात
  • हम विदेशी टीमों को देते रहे हैं राष्ट्रपति जैसी सुरक्षा
  • आईसीसी को करना चाहिए इस मामले में हस्तक्षेप

मुल्तान: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के आगाज से चंद घंटे पहले सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए दौरा रद्द कर दिया। शुक्रवार को रावलपिंडी में दोनों देशों के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज होना था लेकिन कीवी टीम होटल से मैदान मैच खेलने नहीं पहुंची और कुछ देर बाद पूरा दौरा रद्द करने का एकतरफा फैसला कर लिया।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कीवी प्रधानमंत्री को फोन करके मनाने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कीवी टीम पर गुस्सा जाहिर करते हुए उनके ऊपर पाकिस्तान क्रिकेट की हत्या करने का आरोप तक लगा दिया। 18 साल बाद न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान दौरे पर पहुंची थी लेकिन उसका ये दौरा शुरू होते ही खत्म हो गया। 

कोई देश दूसरे देश के साथ ऐसा नहीं करता
ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज रहे इंजमाम-उल-हक ने न्यूजीलैंड क्रिकेट की आलोचना की है। इंजमाम ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, 'कोई देश दूसरे देश के साथ ऐसा नहीं करता जैसा न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के साथ किया। वह हमारे मेहमान थे और अगर उनको कुछ दिक्कतें थी तो उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से बात करनी चाहिए थी। पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को बेस्ट सुरक्षा मुहैया कराई। 2009 में जब से श्रीलंका क्रिकेटर पर हमला हुआ है हमने सभी टीमों को दौरा करने वाले राष्ट्रपतियों के समान सुरक्षा दी है।'

आईसीसी को करना चाहिए हस्तक्षेप 
इंजमाम, जिन्होंने अप्रैल 2016 से जुलाई 2019 तक पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता के रूप में कार्य किया है, उन्होंने इस मामले में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से हस्तक्षेप करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा, 'आईसीसी को इसको लेकर कदम उठाना चाहिए। साथ ही, यदि न्यूजीलैंड के पास सुरक्षा से संबंधित कुछ इनपुट हैं, तो वे इसे क्यों नहीं दिखा रहे हैं? पीसीबी को नहीं तो कम से कम आईसीसी को तो दिखा दो। यहां तक कि हमारे पीएम ने भी उनसे बात की थी और उन्हें आश्वासन दिया था।'

मुझे नहीं हजम हो रही है बात 
इंजमाम ने कहा, 'अगर न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान से उनकी चिंताओं के बारे में बात की होती, तो सुरक्षा एजेंसियां निश्चित रूप से इस पर गौर कर सकती थीं। लेकिन मैच से ठीक पहले उन्होंने कहा कि वे किसी खतरे के कारण नहीं खेल सकते। कम से कम हमें बताएं कि आपकी समस्या क्या है? मैं इसे पचा नहीं सकता।'


 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर