CSK vs KKR Pitch Report, Weather forecast, IPL 2021: जानें, चेन्नई-कोलकाता मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

CSK vs KKR Pitch Report, Abu Dhabi Weather Today: आज चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने होंगी। आइए जानते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट और अबुधाबी के मौसम का हाल।

CSK vs KKR Pitch Report Abu Dhabi
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच की पिच रिपोर्ट  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • आईपीएल 2021 के 38वें मैच में चेन्नई-कोलकाता टकराएंगी
  • दोनों टीमें अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में भिड़ेंगी
  • कैसी होगी यहां की पिच? कैसे होगा अबुधाबी का मौसम?

Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें दोपहर साढ़े तीन बजे से अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में भिड़ेंगी। दोनों का मौजूदा सीजन में यह 10वां और दूसरे चरण में तीसरा मैच है। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली सीएसके और इयोन मॉर्गन के नेतृत्व वाली केकेआर ने यूएई में आईपीएल के बहाल होने के बाद अच्छा प्रदर्शन किया है। दोनों ने दूसरे चरण में अपने पिछले दो मैचों में जीत हासिल की है और अब एक दूसरे को हराकर जीत की हैट्रिक पूरी करना चाहेंगी। सीएसके 7 जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है जबकि केकेआर 8 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है।

CSK vs KKR, RCB vs MI Playing 11, IPL 2021 Live Updates

अबुधाबी मैच की पिच रिपोर्ट

दूसरे चरण में शेख जायद स्टेडियम में तीन मैच खेले गए हैं। तीनों ही मैच में टीमों ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की। दो मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने विजय हासिल की। वहीं, पिच की बात करें तो अब तक तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिली है। केकेआर के लॉकी फर्ग्यूसन और प्रसिद्ध कृष्णा ने यहां गेंदबाजी का जमकर लुत्फ उठाया है। ऐसे में दोनों तेज गेंदबाज एक बार फिर अपना कमाल दिखाने चाहेंगी। बल्लेबाजों के लिए इस मैदान पर खुलकर रन बनाना आसान नहीं होगा। पिछले तीन मैचों में कोई भी टीम इस स्टेडियम में 160 का आंकड़ा नहीं छू पाई है। 

अबुधाबी के मौसम का हाल

अबुधाबी में खिलाड़ियों को शुरुआत में गर्मी की चुनौती का सामना पड़ेगा। बुधवार को यहां दोपहर में अधिकतम तापमान 36 से 42 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं। वहीं, शाम को थोड़ा राहत मिलने की संभावना है। साथ ही आसमान बिलकुल साफ और ज्यादातर धूप खिली रहने की उम्मीद है। बता दें कि कोलकाता ने दूसरे चरण में इस स्टेडियम में दो मैच खेले हैं, जिससे उसे तालमेल बिठाने में थोड़ी मदद मिल सकती है। केकेआर ने 20 सितंबर को रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर को लो स्कोर मैच में 9 विकेट से शिकस्त दी थी और फिर मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराय था। वहीं, चेन्नई की टीम दूसरे चरण में पहली बार अबुधाबी के मैदान पर उतरेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर