पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में अपना पहला मैच खेलने के लिए तैयार हैं। दोनों टीमें मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। पीबीकेएस और आरआर ने भारत में हुए पहले चरण में निराशाजनक प्रदर्शन किया था और अंक तालिका में निचले पायदान पर हैं। दोनों टीमें अब यूएई में नए सिरे से आगाज करने की फिराक में होंगी। पंजाब ने अभी तक 8 मैचों से तीन जीते हैं और छह अंकों के साथ तालिक में सातवें नंबर पर है। वहीं, राजस्थान ने 7 मुकाबलों में से 3 अपने नाम किए और उसके भी 6 अंक है। आरआर बेहतर रन रेट के आधार पर छठे स्थान पर है।
22 मुकाबलों में टकरा चुके हैं पंजाब-राजस्थान
पंजाब और राजस्थान मौजूदा सीजन में दूसरी बार एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी। दोनों की जब पहले चरण में भिड़ंत हुई थी, तब पंजाब ने रोमांचक मैच में राजस्थान को 4 रन से मात दी थी। पंजाब ने 221/6 बनाए थे और लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान 217/7 ही बना सकी थी। मैच में आरआर के कप्तान संजू सैमसन ने शतक ठोका था। वहीं, आईपीएल में दोनों टीमों के बीच कुल टक्कर की बात करें तो 22 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस दौरान राजस्थान का पलड़ा भारी रहा और उसने पंजाब के खिलाफ 12 मैचों में विजय हासिल की। दूसरी ओर, पंजाब टीम 10 मैचों में बाजी मारने में सफल रही। पंजाब और राजस्थान यूएई में तीन मर्तबा भिड़े हैं। इसमें आरआर ने दो और पंजाब को एक जीत मिली।
IPL 2021: KKR vs RCB: Playing 11, Players List, Squad, Live Update
दोनों की प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं ये बदलाव
पंजाब और राजस्थान के कई खिलाड़ियों के दूसरे चरण में खेलने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद कुछ नए खिलाड़ी जुड़े हैं। ऐसे में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होने की संभावना है। इंग्लैंड के आदिल राशिद को आईपीएल डेब्यू का मौका मिल सकता है। वह पीबीकेएस का हिस्सा हैं। हालांकि, राशिद के स्थान पर क्रिस जॉर्डन भी अंतिम एकादश में आ सकते हैं। वहीं, वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज एविन लुईस राजस्थान के लिए बतौर ओपनर खेल सकते हैं। इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन भी प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में कामयाब हो सकते हैं। तबरेज शम्सी और मुस्तफिजुर रहमान में से कोई एक टीम में जगह बना सकता है।
केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, शाहरुख खान, मोइसेस हेंरीक्वेस, आदिल राशिद/क्रिस जॉर्डन, मुरुगन अश्विन/रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।
संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल/मनन वोहरा, लियाम लिविंगस्टोन/डेविड मिलर, रियान पराग, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, राहुल तेवतिया, चेतन सकारिया, तबरेज शम्सी/मुस्तफिजुर रहमान, जयदेव उनादकट।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल