IPL 2021 Points Table: चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की करारी हार के बाद, अब जानें कैसा है प्वाइंट्स टेबल का हाल

IPL 2021 Points Table, Orange Cap, Purple Cap Holders List: आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में गुरुवार को पंजाब की चेन्नई और केकेआर की राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बड़े अंतर से जीत के बाद अब ऐसा है अंक तालिका का ताजा हाल। इन खिलाड़ियों का है पर्पल और ऑरेंज कैप पर कब्जा।

VIVO IPL 2021: Points table
VIVO IPL 2021: Points table (BCCI)  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • आईपीएल 2021 का दूसरा चरण भी अपने अंत की ओर बढ़ चला है
  • शुक्रवार को खेले जाएंगे लीग दौर के दो आखिरी मुकाबले, उसके बाद ही होगा प्लेऑफ की चारों टीमों का फैसला
  • मुंबई के सामने है प्लेऑफ में पहुंचने के लिए असंभव से हार-जीत के समीकरण, केकेआर दौड़ में है सबसे आगे

IPL 2021 Points Table, Orange Cap, Purple Cap Holders List: आईपीएल 2021 (IPL 2021) का आयोजन इस बार दो हिस्सों में हो रहा है। पहले चरण भारत में खेला गया जिसमें 29 मैच खेले गए थे, उसके बाद कोरोना संक्रमण के चलते इसको स्थगित किया गया और फिर दूसरे चरण का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में निर्धारित किया गया और अब वो अपने अंतिम दौर तक बगैर किसी परेशानी के पहुंच गया है। 

गुरुवार को खेले गए आईपीएल 2021 के 53वें मैच में केएल राहुल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 13 ओवर में 135 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट के अंतर से मात दी और अपने अभियान का अंत किया। केएल राहुल ने नाबाद 98* रन क की पारी खेली और 600 से ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा कर लिया। वहीं दूसरे मुकाबले में राजस्थान का हाल केकेआर के खिलाफ बेहाल हो गया। पहले तो केकेआर के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 171 रन का स्कोर खड़ा किया। उसके बाद कोलकाता के गेंदबाजों ने कहर परपाते हुए महज 85 रन के स्कोर पर 16.1 ओवर में राजस्थान को ढेर कर दिया और अपनी टीम को 86 रन के बड़े अंतर से जीत दिला दी। 

इस हार के साथ ही चेन्नई का दूसरे पायदान पर रहना तय हो गया वहीं पंजाब पांचवें स्थान पर बेहतर नेट रन रेट के आधार पर पहुंच गया। वहीं केकेआर ने 7वीं जीत के साथ 14 अंक अपने खाते में कर लिए हैं और सबसे बेहतर अपना नेट रन रेट कर लिया है। ऐसे में मुंबई और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले मैच का परिणाम प्लेऑफ का चौथा स्थान तय करेगा लेकिन मुंबई के सामने सनराइजर्स को 170 रन से ज्यादा के अंतर से मात देने की असंभव सी चुनौती आ गई है। इतने बड़े अंतर से तो आईपीएल में आजतक कोई टीम नहीं जीती है। ऐसे में केकेआर के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना सबसे ज्यादा है लेकिन इसपर आधिकारिक तौर मुहर हैदराबाद और मुंबई के मुकाबले के बाद ही लगेगी। 
 

मुंबई की विशाल जीत के बाद आईपीएल 2021 की अंक तालिका में रोमांच का तड़का लग चुका है। जानिए अब टीमों का क्‍या है हाल।

 IPL 2021 Teams Points Table

1. दिल्ली कैपिटल्स: मैच - 13, जीते- 10, हारे- 3, अंक- 20, नेट रन रेट +0.526   

2.  चेन्नई सुपर किंग्स: - मैच - 14, जीते- 9, हारे- 5, अंक- 18, नेट रन रेट +0.455

3. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: मैच- 13, जीते- 8, हारे- 5, अंक- 16, नेट रन रेट  -0.159    

4. कोलकाता नाइट राइडर्स: मैच- 14, जीते- 7, हारे- 7, अंक- 14, नेट रन रेट +0.587

5. पंजाब किंग्स: मैच- 14, जीते- 6, हारे- 8, अंक- 12, नेट रन रेट -0.001

6. मुंबई इंडियंस: मैच- 13, जीते- 6, हारे- 7, अंक- 12, नेट रन रेट -0.048

7. राजस्थान रॉयल्स: मैच- 14 , जीते- 5, हारे- 9, अंक- 10, नेट रन रेट -0.993

8. सनराइजर्स हैदराबाद: मैच- 13, जीते- 3, हारे- 10, अंक- 6, नेट रन रेट -0.422

IPL 2021 Orange Cap List

1- केएल राहुल (626 रन)ऑरेंज कैप

2-फॉफ डु प्लेसिस (546 रन)

3-रुतुराज गायकवाड़ (533 रन)

4- शिखर धवन (501 रन)

5-संजू सैमसन (484 रन)
 

IPL 2021 Purple Cap

1- हर्षल पटले (29 विकेट)  पर्पल कैप

2- आवेश खान (22 विकेट)

3-जसप्रीत बुमराह(19 विकेट)

4-मोहम्मद शमी (19 विकेट)

5- अर्शदीप सिंह (18 विकेट)


अब तक सबसे बड़ा स्कोर किस टीम के नाम

आईपीएल 2021 के पहले चरण में सबसे बड़ा स्कोर पंजाब किंग्स के नाम दर्ज है। पंजाब की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुंबई में 12 अप्रैल 2021 को खेले मुकाबले में 6 विकेट पर 221 रन का स्कोर खड़ा किया था। उस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने भी करारा जवाब देते हुए 7 विकेट खोकर 217 रन बना लिए थे लेकिन वे सिर्फ 4 रन से चूक गए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर