IPL 2022: मार्क वुड की जगह नहीं ले पाएगा ये बांग्लादेशी गेंदबाज, बीसीबी ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया झटका

क्रिकेट
भाषा
Updated Mar 22, 2022 | 13:06 IST

Taskin Ahmed not to replace Mark Wood: बीसीबी ने लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को झटका दिया है। बोर्ड ने तस्कीन अहमद को एनओसी देने से इनकार कर दिया है।

Taskin Ahmed
तस्कीन अहमद  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022
  • एलएसजी के मार्क वुड चोटिल होकर बाहर हो गए हैं
  • वुड को फ्रेंचाइजी ने 7.5 करोड़ रुपये में खरीदा था

नई दिल्ली: बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नयी फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड की जगह नहीं ले पाएंगे क्योंकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने उन्हें अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) देने से इन्कार कर दिया। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार वुड के कोहनी की चोट के कारण बाहर होने के बाद सुपर जायंट्स ने 26 वर्षीय तस्कीन से संपर्क किया था।

बांग्लादेशी टीम अभी द. अफ्रीका के दौरे पर है

सुपर जायंट्स ने पिछले महीने आईपीएल नीलामी में वुड को 7.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने तस्कीन को आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र देने से इनकार कर दिया है क्योंकि उसकी राष्ट्रीय टीम अभी दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। ‘क्रिकबज’ के अनुसार बीसीबी क्रिकेट संचालन के प्रमुख जलाल यूनुस ने कहा, 'हमें दक्षिण अफ्रीका के मौजूदा दौरे के बाद श्रीलंका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला खेलनी हैं, इसलिए हमें लगता है कि आईपीएल में हिस्सा लेना उनके लिए सही नहीं होगा।'

'तस्कीन अहमद ने पूरी स्थिति को समझा'

यह भी पढ़ें: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलेगा जिम्बाब्वे का स्टार, बल्लेबाजों को दिखाएगा रफ्तार की धार

बांग्लादेश की क्रिकेट टीम अभी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है, जहां अभी वह एकदिवसीय श्रृंखला खेल रही है। इसके बाद दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला होगी जो 11 अप्रैल तक चलेगी, जबकि आईपीएल 26 मार्च से शुरू होगा। यूनुस ने कहा, 'हमने तस्कीन से बात की है और उन्होंने पूरी स्थिति को समझा है। उन्होंने फ्रेंचाइजी को सूचित कर दिया है कि वह आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे और दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए उपलब्ध रहेंगे तथा बाद में स्वदेश लौट आएंगे।'

यह भी पढ़ें: जानें, आईपीएल 2022 में कब और किसके खिलाफ खेलेगी लखनऊ सुपर जायंट्स

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर