IPL 2022 CSK vs KKR Live Cricket Score Streaming Online: टी20 क्रिकेट के सालाना भारतीय जलसे यानी आईपीएल के 15वें सीजन का आगाज शनिवार को चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले के साथ होने जा रहा है। दोनों टीमें पिछले सीजन फाइनल में पहुंची थीं जिसमें बाजी सीएसके के हाथ लगी थी और वो चौथी बार आईपीएल खिताब अपने नाम करने में सफल रही। लेकिन इस बार दोनों टीमें नए कप्तानों के साथ मैदान में उतरेंगी। पहली बार टीम की कमान सीएसके का पर्याय बन चुके एमएस धोनी की जगह रवींद्र जडेजा के हाथों में होगी। वहीं केकेआर की कमान युवा श्रेयस अय्यर संभालेंगे।
ऐसा है दोनों टीमें के बीच रिकॉर्ड
दोनों टीमों के बीच आईपीएल के 14 सीजन में कुल 28 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 18 बार बाजी चेन्नई सुपर किंग्स के और 9 बार कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथ लगी है। जबकि एक मुकाबले का कोई परिणाम नहीं निकला। सीएसके और केकेआर के बीच पिछले तीन सीजन में खेले गए सात मुकाबलों में से 6 में चेन्नई और 1 में कोलकाता विजयी रही है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच धमाकेदार भिड़त होने की उम्मीद है। आइए जानते हैं इस मुकाबले का आप कहां और कब लुत्फ उठा सकते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) आईपीएल का उद्घाटन मुकाबला शुक्रवार 26 मार्च 2022 को खेला जाएगा।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) के बीच आईपीएल 2022 का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2022 के पहले मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी पर होगा।
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2022 के पहले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच से संबंधित कवरेज आप टाइम्सनाउ नवभारत पर हासिल कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल