IPL 2022: नया दांव, जानिए कौन है ये दिग्गज जिसको पंजाब किंग्स ने बनाया 'पावर हिटिंग' कोच

क्रिकेट
भाषा
Updated Mar 14, 2022 | 23:00 IST

Punjab Kings appoints Power-Hitting coach for IPL 2022: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 के लिए पावर-हिटिंग कोच नियुक्त किया है। उन्होंने जूनियन रॉस वुड को चुना है।

Who is Julian Ross Wood, power hitting coach of Punjab Kings
जूलियन रॉस वुड बने पंजाब किंग्स के पावर हिटिंग कोच  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • आईपीएल 2022 के लिए पंजाब किंग्स का नया दांव
  • पंजाब फ्रेंचाइजी ने पावर हिटिंग कोच नियुक्त किया
  • जूलियन रॉस वुड को सौंपी गई ये जिम्मेदारी

पंजाब किंग्स ने 26 मार्च से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग से पहले अपनी ‘पावर-हिटिंग’ पर ध्यान देने के लिये इंग्लैंड के पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर जूलियन रॉस वुड को अपना बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया।

वुड को ‘पावर-हिटिंग’ कोचिंग में विशेषज्ञ समझा जाता है, वह आईपीएल के खिलाड़ियों के अलावा बिग बैश लीग और अन्य टी20 लीग में काम कर चुके हैं।
वुड व्यक्तिगत सलाहकार के तौर पर बेन स्टोक्स, पृथ्वी साव, सैम बिलिंग्स और कार्लोस ब्रेथवेट को ‘पावर-हिटिंग’ के गुर सीखा चुके हैं।

वह पंजाब के सहायक कोच जोंटी रोड्स के साथ बल्लेबाजों को क्रीज पर स्थिर बने रहकर गेंद को पार्क के बाहर हिट करने में माहिर करेंगे। टीम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, ‘‘यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि जूलियन रॉस वुड इस सत्र के लिये हमारे नये बल्लेबाजी सलाहकार होंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर