IPL 2022: नाम से पहले लखनऊ की टीम को मिला टाइटल स्पॉन्सर 

क्रिकेट
आईएएनएस
Updated Jan 06, 2022 | 18:08 IST

अपने नाम की तलाश कर रही आईपीएल की लखनऊ फ्रेंचाइजी को टाइटल स्पॉन्सर मिल गया है। जानिए किस कंपनी ने मिलाया है टीम से हाथ।

LUCKNOW IPL
आईपीएल टीम लखनऊ  
मुख्य बातें
  • जनता तय करेगी आईपीएल की लखनऊ टीम का नाम
  • नाम मिलने से पहले टीम को मिला टाइटल स्पॉन्सर
  • टीम से बतौर कोच जुड़े एंडी फ्लावर और मेंटरो गौतम गंभीर

नई दिल्ली: फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म माई 11 सर्कल ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नई टीम लखनऊ फ्रेंचाइजी के साथ आधिकारिक टाइटल प्रायोजक के रूप में करार किया है। तीन साल के इस सौदे में लखनऊ टीम की जर्सी पर माई 11 सर्कल का लोगों दिखाई देगा।

साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए आरपीएसजी स्पोर्ट्स के सीईओ रघु अय्यर ने कहा, 'हम अपने प्रमुख टीम प्रायोजक के रूप में माई 11 सर्कल को पाकर खुश हैं। हम उन्हें हमारी नई फ्रेंचाइजी में दिखाए गए विश्वास के लिए धन्यवाद देते हैं और हमें विश्वास है कि यह एक विजयी साझेदारी होगी।'

लखनऊ फ्रेंचाइजी आईपीएल के आगामी सत्र में अहमदाबाद की ओर से नई टीमों में से एक है। फ्रेंचाइजी ने जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर एंडी फ्लावर को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है। लखनऊ ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर को भी अपना मेंटर और विजय दहिया को सहायक कोच के रूप में चुना है।


 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर