IPL 2022 Retained Players of All teams: पिछले कुछ दिनों से आईपीएल फैंस को फ्रेंजाइयों द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों का नाम जानने का बेसब्री से इंतजार था, जो मंगलवार को खत्म हो गया। मौजूदा आठ टीमों ने आईपीएल 2022 के लिए रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नाम का खुलासा कर दिया है। जहां एक तरफ कई युवा खिलाड़ियों की किस्मत चमकी तो वहीं कई दिग्गज प्लेयर्स की अपनी टीम के साथ राहें जुदा हो गईं। हालांकि, कई टीमें अगले साल जनवरी में होने वाले मेगा ऑक्शन में रिलीज किए गए खिलाड़ियों को दोबारा जोड़ सकती हैं। इस बार 8 टीमों में 4 अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन किया गया। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स ने रिटेंशन में बाजी मारी।
ये था खिलाड़ियों को रिटेन करना का नियम
एक फ्रेंचाइजी को अधिकतम चार खिलाड़ियों को ही रिटेन करने की इजाजती थी। टीमों को ऑप्शन दिए गए थे कि वो चाहें तो तीन भारतीय और एक विदेशी प्लेयर को अपने साथ बरकरार रख सकती हैं। इसके अलावा टीमों के पास एक या दो देसी और दो विदेशी खिलाड़ियों का भी विकल्प था। गौरतलब है कि आठ टीमों द्वारा रिटेन किए गए प्लेयर्स का ऐलान होने के बाद अब दो नई फ्रेंचाइजी- अहमदाबाद और लखनऊ को बचे हुए खिलाड़ियों में से चुनने का मौका मिलेगा। नई टीमें अधिकतम 3 खिलाड़ी चुन सकती, जिनकी घोषणा 25 दिसंबर को होगी। नई फ्रेंचाइजी के पास दो भारतीय और एक विदेशी प्लेयर का विकल्प है।
रोहित शर्मा (16 करोड़ रुपये), जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और कीरोन पोलार्ड। अब मुंबई के पास नीलामी के लिए 48 करोड़ रुपये बचे।
विराट कोहली (15 करोड़ रुपये), ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़ रुपये) और मोहम्मद सिराज (7 करोड़ रुपये)। अब बैंगलोर के पास नीलामी के लिए 57 करोड़ रुपये बचे हैं।
मयंक अग्रवाल (12 करोड़ रुपये) और अर्शदीप सिंह (4 करोड़ रुपये)। बड़ी खबर- केएल राहुल को छोड़ा। अब नीलामी के लिए पंजाब के पास 72 करोड़ रुपये बाकी।
केन विलियमसन (14), अब्दुल समद (4) और उमरान मलिक (4)। केन विलियमसन कप्तान बरकरार रहेंगे। हैदराबाद के पास 68 करोड़ बाकी हैं आईपीएल 2022 की नीलामी के लिए।
रविंद्र जडेजा (16 करोड़ रुपये), एम एस धोनी (12 करोड़ रुपये), मोईन अली (8 करोड़ रुपये) और रुतुराज गायकवाड़ (6 करोड़ रुपये)। चेन्नई के पास नीलामी के लिए 48 करोड़ रुपये बाकी रहेंगे।
रिषभ पंत (16 करोड़), अक्षर पटेल (9 करोड़), पृथ्वी शॉ (7.5 करोड़) और एनरिच नॉर्किया (6.5 करोड़)। अब नीलामी के लिए दिल्ली कैपिटल्स के पास 48 करोड़ रुपये बाकी।
आंद्रे रसेल (12 करोड़ रुपये), वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़ रुपये), वेंकटेश अय्यर (8 करोड़ रुपये) और सुनील नरेन (6 करोड़ रुपये)। कोलकाता के पास अब 48 करोड़ रुपये का बजट।
संजू सैमसन (14 करोड़ रुपये), जोस बटलर (10 करोड़ रुपये) और यशस्वी जायसवाल (8 करोड़ रुपये)। अब नीलामी के लिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 62 करोड़ बाकी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल