आयरलैंड की टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 के लिए 15 सदस्‍यीय टीम घोषित, प्रमुख खिलाड़ी को किया गया ड्रॉप

Ireland's squad for T20 World Cup: आयरलैंड ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 के लिए 15 सदस्‍यीय टीम की घोषणा कर दी है। सिमी सिंह को टीम में रखने के लिए आयरलैंड ने प्रमुख खिलाड़ी को बाहर का रास्‍ता दिखाया।

Ireland squad for T20 World Cup 2022
टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए आयरलैंड का स्‍क्‍वाड  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 के लिए 15 सदस्‍यीय आयरिश टीम की घोषणा
  • आयरलैंड ने एंडी मैकब्रायन पर सिमी सिंह को तरजीह दी
  • आयरलैंड की कप्‍तानी एंड्रयू बालबिर्नी करेंगे

डबलिन: आयरलैंड ने मंगलवार को ऑस्‍ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए 15 सदस्‍यीय टीम की घोषणा कर दी है। प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में आयरलैंड की कप्‍तानी एंड्रयू बालबिर्नी करेंगे। दिग्‍गज ऑलराउंडर केविन ओ ब्रायन को क्‍वालीफायर्स में शामिल नहीं किया गया था और इसके बाद उन्‍होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास की घोषणा की थी।

आयरलैंड टीम के राष्‍ट्रीय चयनकर्ताओं के चेयरमैन एंड्रयू व्‍हाइट के हवाले से कहा गया, 'यह आयरिश क्रिकेट के लिए उत्‍साहवर्धक समय है क्‍योंकि हम एक और वैश्विक टूर्नामेंट में हिस्‍सा लेने जा रहे हैं। पिछले साल से हमने मजबूत स्‍क्‍वाड बनाया है और टी20 क्रिकेट में हमारी टीम में गहराई बढ़ी है। मेरे ख्‍याल से फैंस को सकारात्‍मक बदलाव दिखने लगे हैं क्‍योंकि इस प्रारूप में हमारी टीम ने अफगानिस्‍तान पर सीरीज जीत दर्ज की। हमें उम्‍मीद है कि इसी लय को ऑस्‍ट्रेलिया में भी बरकरार रखेंगे।'

आयरलैंड ने जॉर्ज डॉकरेल, गारेथ डेलानी और सिमी सिंह के रूप में तीन स्पिनर्स चुने है। हालांकि, टीम ने प्रमुख खिलाड़ी एंडी मैकब्रायन को ड्रॉप कर दिया है, जो गेंद व बल्‍ले दोनों से प्रभावी प्रदर्शन करते रहे हैं। व्‍हाइट ने कहा, 'हमने सोच समझकर अपने स्पिनर्स को लेकर फैसला किया है। जॉर्ज डॉकरेल और गारेथ डेलानी ने इस पूरे सीजन में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है और ऐसे में हमें सिमी सिंह व एंडी मैकब्रायन में से किसी एक को चुनना था। दुर्भाग्‍यवश एंडी बाहर हुए, लेकिन हमें लगता है कि सिमी सिंह ऑस्‍ट्रेलियाई विकेट पर ज्‍यादा सफल रहेंगे।'

हैरी टेक्‍टर आयरलैंड के सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाजों में से एक रहे और वो स्‍क्‍वाड का हिस्‍सा हैं। कर्टिस कैंपर ने पिछले सीजन में नीदरलैंड्स के खिलाफ हैट्रिक ली थी और वो इसी लय को बरकरार रखना चाहेंगे। आयरलैंड को टी20 वर्ल्‍ड कप में अपने अभियान की शुरूआत जिंबाब्‍वे के खिलाफ 17 अक्‍टूबर को करना है। इसके अलावा पहले राउंड में उसे वेस्‍टइंडीज और स्‍कॉटलैंड का सामना भी करना होगा।

आयरलैंड का टी20 वर्ल्‍ड कप स्‍क्‍वाड:

एंड्रयू बालबिर्नी (कप्‍तान), मार्क एडेर, कर्टिस कैंपर, गारेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्‍टीफन डोहनी, फियोन हैंड, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, कोनर ओलफर्ट, सिमी सिंह, पॉल स्‍टर्लिंग, हैरी टेक्‍टर, लोर्कन टकर और क्रैग यंग।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर