मालाहाइड: भारत के धाकड़ युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने रविवार को आयरलैंड के खिलाफ खेले गए सीरीज के पहले टी20 में जीत के लिए 109 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 11 गेंद में 26 रन की आतिशी पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के जड़े।
16वीं पारी में पूरे किए 500 टी20आई रन
अपनी इस छोटी पारी के दौरान ईशान किशन ने अंतरराष्ट्रीय टी20 में 500 रन के आंकड़े को पार कर लिया। ईशान अंतरराष्ट्रीय टी20 में भारत के लिए सबसे तेज 500 रन बनाने के मामले में विराट कोहली की बराबरी पर पहुंच गए हैं। दोनों ने करियर की 16वीं पारी खेलते हुए यह मुकाम हासिल किया।
केएल राहुल के नाम दर्ज है रिकॉर्ड
इस मामले में पहले पायदान पर केएल राहुल हैं। राहुल ने अंतरराष्ट्रीय टी20 में 13वीं पारी खेलते हुए अपने 500 रन पूरे किए थे। वो लगातार पहले पायदान पर बने हुए हैं। उनके इस रिकॉर्ड को अबतक और कोई खिलाड़ी चुनौती नहीं दे पाया है। हालांकि ईशान विराट की बराबरी करने में सफल हो गए हैं।
ऐसा रहा है अबतक प्रदर्शन
ईशान किशन के नाम भारत के लिए अबतक खेले 16 टी20 की 16 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए 34.73 के औसत और 134.97 के स्ट्राइक रेट से 521 रन हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक जड़े हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 89 रन रहा है।
साल 2022 में पूरे किए 400 रन
ईशान किशन साल 2022 में अंतरराष्ट्रीय टी20 में 400 रन बनाने वाले टेस्ट प्लेइंग नेशन के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस दौरान उनसे ज्यादा रन टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले देशों का कोई बल्लेबाज नहीं कर सका है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल