Ishant Sharma की 'ट्रिपल सेंचुरी', ये कारनामा करने वाले बने भारत के तीसरे तेज गेंदबाज

Ishant Sharma: इशांत शर्मा ने चेन्‍नई टेस्‍ट के चौथे दिन इंग्‍लैंड की दूसरी पारी में डान लॉरेंस को आउट करके बड़ी उपलब्धि हासिल की। इशांत शर्मा 300 विकेट लेने वाले छठे भारतीय गेंदबाज बने।

ishant sharma
इशांत शर्मा 
मुख्य बातें
  • इशांत शर्मा 300 टेस्‍ट विकेट लेने वाले छठे भारतीय गेंदबाज बने
  • इशांत शर्मा यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के तीसरे तेज गेंदबाज बने
  • इशांत शर्मा ने डान लॉरेंस को आउट करके विशेष क्‍लब में एंट्री की

चेन्‍नई: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने चेन्‍नई में जारी पहले टेस्‍ट के चौथे दिन अपने टेस्‍ट करियर का 300वां विकेट हासिल किया और एक स्‍पेशल क्‍लब में शामिल हुए। इशांत शर्मा ने सोमवार को इंग्‍लैंड की दूसरी पारी के 16वें ओवर में डान लॉरेंस को अपना शिकार बनाकर विकेटों की 'ट्रिपल सेंचुरी' पूरी की। इशांत शर्मा 300 टेस्‍ट विकेट लेने वाले भारत के छठें गेंदबाज बने। 

इशांत शर्मा 300 टेस्‍ट विकेट लेने वाले भारत के तीसरे तेज गेंदबाज बने। उनसे पहले कपिल देव और जहीर खान इस आंकड़ें को पार कर चुके हैं। भारतीयों में 300 विकेट लेने के मामले में इशांत शर्मा सबसे धीमे भी रहे। बता दें कि टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्‍यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम दर्ज है। इसके बाद कपिल देव (434) दूसरे, हरभजन सिंह (417) तीसरे, रविचंद्रन अश्विन (382) चौथे और जहीर खान (311) पांचवें नंबर पर हैं। अब इशांत शर्मा भी 300 टेस्‍ट विकेट क्‍लब का हिस्‍सा बन गए हैं।

भारत की तरफ से सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • 619 - अनिल कुंबले
  • 434 - कपिल देव
  • 417 - हरभजन सिंह
  • 382*- रविचंद्रन अश्विन
  • 311 - जहीर खान
  • 300*- इशांत शर्मा

नोट- रविचंद्रन अश्विन और इशांत शर्मा के विकेटों की संख्‍या में फेरबदल संभव है क्‍योंकि इंग्‍लैंड की दूसरी पारी खबर लिखे जाने तक चल रही है।

इशांत शर्मा पीठ में चोट के कारण ऑस्‍ट्रेलिया दौरे से बाहर रहे थे। वो करीब चार महीने क्रिकेट एक्‍शन से दूर रहे। आईपीएल 2020 में इशांत ने केवल एक मैच दिल्‍ली कैपिटल्‍स के लिए खेला और इसके बाद वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। 

बहरहाल, मैच की बात करें तो इंग्‍लैंड की टीम भारत की तुलना में काफी स्थिति में है। इंग्‍लैंड ने चेन्‍नई टेस्‍ट में पहली पारी में 578 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया 337 रन पर ऑलआउट हुई। इस तरह मेहमान टीम को पहली पारी के आधार पर 241 रन की विशाल बढ़त मिली। इंग्‍लैंड ने भारत को फॉलोऑन खेलने का विकल्‍प नहीं चुना और दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक 26 ओवर में 5 विकेट खोकर 116 रन बना लिए हैं। खबर लिखे जाने तक इंग्‍लैंड की बढ़त 357 रन हो गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर