स्टीव स्मिथ ने बताया इशांत के बगैर कैसा है टीम इंडिया का गेंदबाजी आक्रमण

क्रिकेट
भाषा
Updated Dec 10, 2020 | 16:12 IST

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने बताया है कि डेविड वॉर्नर के बगैर ऑस्ट्रेलिया का और इशांत शर्मा के बगैर कैसा है दोनों टीमों का हाल।

Steve Smith
स्टीव स्मिथ  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • स्टीव स्मिथ ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को पहले की तुलना में कमजोर बताया है
  • डेविड वॉर्नर की खलेगी ऑस्ट्रेलिया टीम को कमी
  • वॉर्नर के बगैर होगी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की गहराई की परीक्षा

एडिलेड: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का मानना है कि भारत के खिलाफ 17 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में चोटिल डेविड वॉर्नर की गैर मौजूदगी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की गहराई की कड़ी परीक्षा होगी। वॉर्नर और विल पुकोवस्की की चोटों के कारण ऑस्ट्रेलिया को नये सिरे से टीम संयोजन तलाशना होगा।

स्मिथ ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'हमारी बल्लेबाजी की गहराई की परीक्षा होनी तय है। वॉर्नर नहीं है और कुछ नये खिलाड़ी आयेंगे। इससे पता चलेगा कि भारत जैसी अच्छी टीम के सामने हम कहां ठहरते हैं।' उन्होंने कहा, 'पिछली बार उन्होंने हमें हराया था। उनकी टीम बहुत अच्छी है और यह श्रृंखला शानदार होगी। हमारे लिये जो भी शीर्षक्रम में खेलेगा, उसे अपना काम बखूबी करना है।'

इशांत की खलेगी टीम इंडिया को कमी
स्मिथ ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को शानदार बताते हुए कहा कि ईशांत शर्मा के बिना यह हालांकि सबसे मजबूत आक्रमण नहीं है। ईशांत चोट के कारण टेस्ट श्रृंखला से बाहर हैं। स्मिथ ने कहा, 'भारत के पास अच्छे अनुभवी गेंदबाज हैं । मोहम्मद शमी ने काफी क्रिकेट खेलना है और जसप्रीत बुमराह ने भी। स्पिन में अश्विन, जडेजा और कुलदीप के पास काफी अनुभव है। ईशांत का नहीं खेलना भारत के लिये बड़ा नुकसान है। उसके पास काफी अनुभव है और उसके बिना यह सबसे मजबूत गेंदबाजी आक्रमण नहीं है।'

टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ का सामना बुमराह से पहली बार होगा। उन्होंने कहा, 'कुछ अलग से तैयारी नहीं करनी है। हमें पता है कि वह कैसे गेंद डालता है। उसका एक्शन थोड़ा अलग है लिहाजा सतर्क रहना होगा।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर