आरसीबी की हार के बाद गौतम गंभीर ने विराट कोहली पर किया करारा हमला 

क्रिकेट
भाषा
Updated Nov 07, 2020 | 18:13 IST

आईपीएल 2020 में शुक्रवार को एलिमिनेटर मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ विराट कोहली की आरसीबी की हार के बाद गौतम गंभीर ने करारा हमला किया है।

Gautam Gambhir
गौतम गंभीर  
मुख्य बातें
  • विराट कोहली की कप्तानी में एक बार फिर खिताब नहीं जीत पाई आरसीबी
  • विराट को लेनी चाहिए टीम की हार की जिम्मेदारी
  • अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग पैमाना नहीं होने चाहिए

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और दो बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) चैम्पियन टीम का हिस्सा रहे गौतम गंभीर का मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान के रूप में विराट कोहली के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उन्हें इस पद से हटा दिया जाना चाहिए क्योंकि अब यह जवाबदेही का भी सवाल है।

अपनी बातों को बेबाक तरीके से रखने के लिए पहचाने जाने वाले गंभीर ने कहा कि कप्तान के रूप में कोहली का नाम दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा के साथ नहीं लिया जाना चाहिये। ये दोनों आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं।

विराट को कप्तानी से हटा देना चाहिए
'ईएसपीनक्रिकइंफो' के मुताबिक गंभीर से जब पूछा गया कि क्या आरसीबी को कोहली को कप्तानी के दायित्व से मुक्त कर देना चाहिये तो उन्होंने कहा, 'शत-प्रतिशत, क्योंकि अब बात जवाबदेही के बारे में है। टूर्नामेंट में आठ साल (खिताब के बिना), आठ साल एक लंबा समय है।'

भारत के टी20 विश्व कप और एकदिवसीय विश्व कप जीतने वाली टीम के नायक रहे इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा, 'आप मुझे कोई अन्य कप्तान के बारे बताइए, कप्तान को छोड़िये, मुझे किसी अन्य खिलाड़ी के बारे में बताइए, जो आठ वर्षों तक किसी टीम के साथ रहने के बाद भी खिताब नहीं जीता और फिर भी टीम के साथ बना हुआ है।'

विराट को लेना चाहिए हार की जिम्मेदारी
अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को 2012 और 2014 में आईपीएल चैम्पियन बनाने वाले गंभीर ने 'टाइम आउट' कार्यक्रम में कहा, 'कोई तो जवाबदेही होनी चाहिये।' गंभीर पिछले कुछ वर्षों में कोहली के आईपीएल नेतृत्व के आलोचक रहे हैं, लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि इसमें कुछ भी व्यक्तिगत नहीं है। उन्होंने कहा, 'कहीं न कहीं एक रेखा तो खींचनी होगी, उसे जिम्मेदारी के साथ कहना होगा कि 'हां मैं जिम्मेदार हूं, मैं जवाबदेह हूं'।'

दो सीजन बाद ही अश्निन ने गंवाई कप्तानी
गंभीर ने इसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब के पूर्व कप्तान रविचंद्रन अश्विन का उदाहरण देते हुए कहा, 'आठ साल (कोहली की कप्तानी) काफी लंबा समय होता है। अश्विन को देखिये उनके साथ क्या हुआ। वह दो साल कप्तान रहे लेकिन टीम ने प्रदर्शन नहीं किया तो उन्हें हटा दिया गया।'

उन्होंने कहा, 'हम धोनी, रोहित और कोहली की कप्तानी को लेकर बात करते है लेकिन यह कहीं से उचित नहीं है। धोनी ने तीन खिताब जीते हैं, रोहित ने चार खिताब हासिल किये हैं। उन्होंने परिणाम दिये हैं इसलिए वे इतने लंबे समय से कप्तान हैं।'

रोहित भी होते विफल तो गंवा दी होती कप्तानी
उन्होंने कहा, 'मुझे यकीन है कि अगर रोहित शर्मा भी आठ साल तक विफल रहते तो उन्हें भी हटा दिया जाता। अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग पैमाना नहीं होने चाहिए।'

उन्होंने कहा कि आरसीबी ऐसी टीम बन गयी है जो सिर्फ दो खिलाड़ियों कोहली और एबी डिविलियर्स के आस-पास घूमती है। इसमें भी इस साल सिर्फ डिविलियर्स ही मैच जिताऊ प्रदर्शन कर सके। उन्होंने कहा, 'सोचिए अगर डिविलियर्स के लिए यह सत्र अच्छा नहीं होता तो आरसीबी का क्या हाल होता।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर