IND vs ENG: बुमराह के 10 गेंदों वाले 'भयानक' ओवर पर जेम्स एंडरसन ने चुप्पी तोड़ी, दिया अजीब सा बयान

क्रिकेट
भाषा
Updated Aug 24, 2021 | 19:45 IST

James Anderson speaks on Jasprit Bumrah: इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने उन पलों को बयां किया है जब जसप्रीत बुमराह उनको बाउंसर पर बाउंसर फेंक रहे थे। उन्होंने अपने विचार बताए।

James Anderson and Jasprit Bumrah
जेम्स एंडरसन और जसप्रीत बुमराह  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • जसप्रीत बुमराह और जेम्स एंडरसन के बीच हुई टक्कर एक बार फिर सुर्खियों में
  • लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह ने एंडरसन को फेंकी थी कई बाउंसर्स
  • जेम्स एंडरसन ने उन पलों के बारे में खुलकर बताया है और अपने विचार सामने रखे

इंग्लैंड के सीनियर तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने संकेत दिए कि लार्ड्स में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह उन्हें आउट करने का प्रयास नहीं कर रहे थे। बुमराह ने लार्ड्स टेस्ट के दौरान एंडरसन को कई बाउंसर फेंके थे। बुमराह ने 10 गेंद का ओवर फेंका था जिसमें अधिकांश बाउंसर थी लेकिन कोई भी गेंद एंडरसन के हेलमेट पर नहीं लगी। इस घटना के बाद खिलाड़ियों के बीच शब्दों का आदान प्रदान भी हुआ और एंडरसन भारतीय गेंदबाज की रणनीति से खुश नहीं थे।

एंडरसन ने ‘बीबीसी टेलेंडर्स पोडकास्ट’ पर कहा, ‘‘मैं थोड़ा सकते में था क्योंकि जो भी बल्लेबाज वापस आ रहा था वह कह रहा था कि पिच कितनी धीमी है। शॉर्ट गेंद फेंकने के लिए पिच काफी धीमी थी। जब मैं बल्लेबाजी के लिए आया तो जो रूट ने कहा कि बुमराह उतनी तेज गेंद नहीं फेंक रहा है जितनी वह सामान्य तौर पर फेंकता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘और इसके बाद, पहली गेंद 90 मील प्रति घंटा की रफ्तार से थी और सीधे लक्ष्य पर, क्या ऐसा नहीं था? मैंने ऐसा महसूस किया जैसा अपने करियर में कभी महसूस नहीं किया। मुझे लगा कि वह मुझे आउट करने का प्रयास ही नहीं कर रहा है।’’ एंडरसन ने कहा, ‘‘उसने ओवर फेंका, शायद 10, 11, 12 गेंद (10 गेंद) का। वह एक के बाद एक नोबॉल फेंक रहा था, शॉर्ट गेंदबाजी कर रहा था। मुझे लगता है कि उसने सिर्फ दो गेंद स्टंप पर फेंकी जिन्हें मैंने खेल लिया।’’

अगले दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने बुमराह के खिलाफ यही रणनीति अपनाई लेकिन भारतीय खिलाड़ी विरोधी टीम के गेंदबाजों का अच्छी तरह सामने करने में सफल रहा और मोहम्मद शमी के साथ नौवें विकेट की 89 रन की अटूट साझेदारी करके भारतीय जीत में अहम भूमिका निभाई। लार्ड्स टेस्ट में नहीं खेलने वाले रविचंद्रन अश्विन ने भी बुमराह और एंडरसन के बीच घटना पर बात की।

उन्होंने कहा, ‘‘इंग्लैंड ने एंडरसन की घटना को काफी निजी तौर पर ले लिया। बुमराह ने कहा कि उसे तो पता भी नहीं कि क्या हुआ लेकिन हम सभी ने उसे बताया कि एंडरसन ने उसे क्या कहा है और इससे हमारे अंदर जोश भर गया। इसके बाद जो हुआ वह असाधारण था।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर