Jasprit Bumrah Press Conference: जसप्रीत बुमराह ने किया खुलासा, कोहली ने कप्‍तानी छोड़ने की बात टीम को कब बताई

क्रिकेट
आईएएनएस
Updated Jan 17, 2022 | 17:48 IST

Jasprit Bumrah on Virat Kohli test captaincy resign: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने खुलासा कर दिया है कि विराट कोहली ने कब टीम को अपनी टेस्‍ट कप्‍तानी छोड़ने के फैसले से अवगत कराया था। बुमराह आगामी वनडे सीरीज में उप-कप्‍तानी की जिम्‍मेदारी संभालेंगे।

virat kohli and jasprit bumrah
विराट कोहली और जसप्रीत बुुमराह 
मुख्य बातें
  • जसप्रीत बुमराह ने बताया कि कोहली ने केपटाउन टेस्‍ट के बाद कप्‍तानी छोड़ने का फैसला किया
  • बुमराह ने बताया कि कोहली ने एक बैठक में टीम को पहले ही अपने फैसले के बारे में बताया था
  • विराट कोहली ने केपटाउन टेस्‍ट के बाद सोशल मीडिया पोस्‍ट के जरिये कप्‍तानी छोड़ने की घोषणा की थी

पार्ल: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ने सोमवार को खुलासा किया है कि विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ने के अपने फैसले के बारे में केपटाउन टेस्ट के बाद एक बैठक में टीम को पहले ही सूचित कर दिया था।

बुमराह ने कहा, 'हम एक टीम के रूप में उनके बहुत करीब रहे हैं। उन्होंने एक बैठक में हमसे कहा कि वह टेस्ट कप्तानी छोड़ देंगे। उन्होंने हमें एक टीम के रूप में इसकी जानकारी दी। हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं और उनके नेतृत्व को बहुत महत्व देते हैं। हमने उन्हें एक टीम के रूप में टेस्ट में उनके योगदान के लिए बधाई दी और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। यही बातचीत उनके साथ हुई।'

बुमराह ने आगे कहा कि पूर्व कप्तान कोहली हमेशा ग्रुप में लीडर रहेंगे। उनकी टिप्पणी कोहली द्वारा शनिवार को घोषणा किए जाने के बाद आई है कि जब वह तत्काल प्रभाव से टेस्ट कप्तानी से हट गए। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार से पार्ल में शुरू होने वाली आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज, एक खिलाड़ी के रूप में उनकी पहली सफेद गेंद वाली सीरीज होगी।

उन्होंने कहा, 'देखिए, मैं उनको लेकर कोई फैसला करने के लिए यहां नहीं हूं। लेकिन हां, व्यक्तिगत रूप से हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं। वह जानते हैं कि वह किस मानसिक स्थिति में हैं। हम इसका सम्मान करते हैं और मुझे उनके नेतृत्व में खेलने में बहुत खुशी हुई क्योंकि मैंने अपना टेस्ट डेब्यू उन्हीं के नेतृत्व किया था।'

उन्होंने आगे कहा, 'जैसा कि मैंने पहले भी कहा है कि वह बहुत सारी ऊर्जा टीम के लिए लाते हैं। वह हमेशा समूह में एक लीडर रहेंगे और उसका योगदान बहुत बड़ा रहा है और आगे भी बहुत बड़ा होने जा रहा है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर