फ्लॉयड की मौत से वेस्टइंडीज के क्रिकेटर भी निराश, इंग्लैंड में टीम इस तरह दिखा सकती है गुस्सा

Jason Holder, West Indies cricket team: वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी जेसन होल्डर ने संकेत दिए हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान वेस्टइंडीज की टीम जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पर विरोध जता सकती है।

Jason Holder
Jason Holder, जेसन होल्डर (WICB)  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • अब जॉर्ज फ्लॉयड की मौत का गुस्सा क्रिकेट जगत तक पहुंचा
  • वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाड़ी बना रहे हैं इंग्लैंड में प्रदर्शन की योजना
  • मैच के दौरान जता सकते हैं विरोध, कप्तान जेसन होल्डर ने दिया बयान

लंदन: अमेरिका के अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत ने पूरी दुनिया में गुस्सा पैदा किया है। खासतौर पर अश्वेत लोगों का गुस्सा, जो कि सड़कों पर नजर आया और अमेरिका पूरी तरह से हिल गया। आलम ये था कि विरोध प्रदर्शनों ने राष्ट्रपति को खूफिया सुरक्षा घेरे में लेने का फैसला लिया गया। अब धीरे-धीरे विरोध की आग पूरी दुनिया में फैल रही है और अन्य खेलों के तमाम खिलाड़ियों ने भी विरोध को अपना समर्थन दिया है। क्रिकेट में भी ऐसा होता दिख रहा है। वेस्टइंडीज टीम के खिलाड़ी आपस में बात कर यह फैसला लेंगे कि वह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद हो रहे विरोध प्रदर्शन और ब्लैक लाइव मैटर आंदोलन के समर्थन में खड़े होंगे या नहीं।

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरन सैमी और क्रिस गेल दोनों ने फ्लॉयड की मौत को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर अपना सर्मथन जाहिर किया था और क्रिकेट जगत से भी साथ देने की बात कही थी। होल्डर ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संवाददाताओं से कहा, 'इस पर हमारे बीच में चर्चा होगी और हम फैसला लेंगे कि हम एक टीम के तौर पर क्या कर सकते हैं। मैं यहां बैठकर अपनी टीम के साथियों से चर्चा किए बिना कुछ नहीं बोलना चाहता हूं। मुझे लगता है कि यह गलत होगा।'

अगर हम कुछ करेंगे तो सही तरीके से करेंगे

होल्डर ने कहा, 'मैं बस एक बात सुनिश्चित करना चाहता हूं कि अगर हम कुछ करते हैं तो उसे सही तरीके से करना होगा। अगर हमने फैसला किया कि हम इसके समर्थन में खड़े होंगे तो हम इस बात को आश्वस्त करेंगे कि हर कोई एकमत हो। मेरे लिए अंत में सबसे बड़ी चीज एकता है। हम सभी को साथ आना चाहिए, पूरे विश्व में समानता होनी चाहिए।'

राष्ट्रगान के दौरान एक घुटने पर बैठेगी टीम?

जेसन होल्डर ने राष्ट्रीय गान के दौरान एक घुटने पर बैठने की बात की संभावना को नकारा नहीं है। उन्होंने कहा, 'निश्चित तौर पर शायद हम टीम में इस पर चर्चा करेंगे और इसके बाद फैसला लेंगे। गौरतलब है कि वेस्टइंडीज की टीम ने साहसिक कदम उठाते हुए महामारी के मौजूदा हालातों में इंग्लैंड दौरा करने का फैसला किया है। कोरोना महामारी की वजह से जब पूरी दुनिया में लॉकडाउन शुरू हुआ, उसके बाद से कोई क्रिकेट नहीं खेला गया है। जुलाई के पहले हफ्ते में शुरू होने वाली इंग्लैंड-वेस्टइंडीज सीरीज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर