विराट कोहली को लेकर जसप्रीत बुमराह ने दिल खोलकर रखा, दिया बड़ा बयान

क्रिकेट
भाषा
Updated Mar 01, 2022 | 19:47 IST

Jasprit Bumrah on 100th test of Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहल को लेकर उनके 100वें टेस्ट से पहले काफी कुछ खास कहा।

Jasprit Bumrah and Virat Kohli
जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली  |  तस्वीर साभार: PTI
मुख्य बातें
  • भारत-श्रीलंका टेस्ट सीरीज विराट कोहली के लिए खास
  • 100वां टेस्ट खेलने उतरेंगे पूर्व कप्तान विराट कोहली
  • जसप्रीत बुमराह ने जमकर की विराट कोहली की तारीफ

जसप्रीत बुमराह ने विराट कोहली की अगुवाई में ही टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया और अब जबकि यह स्टार बल्लेबाज अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने की तैयारी कर रहा है तब भारतीय तेज गेंदबाजी के अगुआ और वर्तमान में उप कप्तान ने कहा कि यह विशिष्ट उपलब्धि उनके पूर्व कप्तान की कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है।

श्रीलंका के खिलाफ चार मार्च से यहां शुरू होने वाला टेस्ट कोहली का 100वां टेस्ट मैच होगा। बुमराह ने 2018 में कोहली की कप्तानी में ही अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। बुमराह ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह किसी भी खिलाड़ी के लिये विशेष उपलब्धि होती है। यह उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अपने देश के लिये 100 टेस्ट मैच खेलना विशिष्ट अवसर होता है और उन्होंने भारतीय टीम की सफलता में बहुत अधिक योगदान दिया है और भविष्य में भी ऐसा करेंगे।’’ बुमराह से पूछा गया कि क्या वह कोहली को इस विशेष अवसर पर कुछ उपहार देंगे, उन्होंने कहा, ‘‘अगर भारतीय टीम जीत दर्ज करती है तो फिर इससे बेहतर तोहफा कुछ नहीं हो सकता है। वह (कोहली) एक क्रिकेटर के रूप में अपना सर्वश्रेष्ठ देना पसंद करते हैं।’’

इसे भी पढ़िएः विराट कोहली के फैंस कर रहे शतक की प्रार्थना, इन खिलाड़ियों के नाम है ये रिकॉर्ड

मोहाली टेस्ट में दर्शकों को अनुमति नहीं दी गयी है। इस बारे में बुमराह ने कहा, ‘‘हम अभी केवल उस चीज पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जो हमारे नियंत्रण में है। यदि दर्शक आते तो हमारा हौसला बढ़ता लेकिन यह ऐसी चीज हैं जिस पर हमारा नियंत्रण नहीं है। हमारे पास इसको लेकर कोई अधिकार नहीं हैं। हम नियम तय नहीं करते।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर