राजकोट: टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने जब से संन्यास लिया है, वो तब से एकदम खुलकर अपने विचार रख रहे हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की आलोचना करने से लेकर मौजूदा टीम इंडिया की कमी पर ध्यान दिलाना, युवराज सिंह ने बेझिझक अपने विचार रखे। हाल ही में इंस्टाग्राम लाइव सेशन में युवराज सिंह ने जसप्रीत बुमराह की बल्लेबाजी शैली का मजाक उड़ाया था। अब बुमराह और उनकी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बुमराह ने गुजरात की तरफ से खेलते हुए गोवा के खिलाफ सिर्फ 20 गेंदों में 42 रन की पारी खेली थी।
बता दें कि इंस्टाग्राम लाइव में बातचीत के दौरान युवराज सिंह ने बुमराह पर लगातार गंभीर और विवादित सवालों की बरसात की थी। इसके अलावा युवराज ने तेज गेंदबाज बुमराह की लचर बल्लेबाजी शैली का मजाकिया लहजे में आलोचना करने में कोई कमी नहीं रखी। युवराज ने बातचीत के दौरान, 'बुमराह वनडे में तुम्हारा सर्वश्रेष्ठ स्कोर 10 रन है, टेस्ट में 10 और आईपीएल में 16 रन है। आपने 80 प्रथम श्रेणी मैचों में कुल 82 रन बनाए हैं।'
बुमराह ने दिखाया कमाल
इसमें कोई शक नहीं कि बुमराह अपनी गेंदबाजी शैली के लिए जाने जाते हैं बल्लेबाजी के लिए नहीं। मगर तेज गेंदबाज ने युवराज सिंह को बताया कि उन्होंने गोवा के खिलाफ 20 गेंदों में 42 रन बनाए थे। बुमराह ने जवाब दिया था, 'मैंने गोवा के खिलाफ 20 गेंदों में 42 रन बनाए थे।' अब बुमराह ने 2017 का अपना मैच विजयी पारी का वीडियो शेयर किया है, विशेषकर युवराज सिंह की मांग पर।
बुमराह ने ट्वीट किया, 'विशेष मांग पर (सबसे ज्यादा युवराज सिंह द्वारा) यहां पेश करता हूं। जसप्रीत बुमराह की 2017 मैच विजयी पारी।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल