लंदन स्थित ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने गजब का धमाल मचाया है। उनके आंकड़े सोशल मीडिया पर वायरल हैं। बुमराह ने मैच के अंतिम दिन अपना 100 टेस्ट विकेट हासिल किया और वो भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे जल्दी इस आंकड़े तक पहुंचने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने महज 24 मैच में 100 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए हैं। इस दौरान उन्होंने जिस खिलाड़ी को आउट करके अपना 100वां टेस्ट विकेट पूरा किया, वो हैं ओली पोप। इस गेंद का वीडियो वायरल हो रहा है।
भारतीय क्रिकेट टीम के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट की पहली पारी में 2 विकेट लिए थे। दूसरी पारी में भी बुमराह ने अपनी गेंदों का कमाल दिखाया और शानदार अंदाज में गेंदबाजी करते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे किए। उन्होंने 100वें विकेट के लिए ओली पोप को एक शानदार यॉर्कर गेंद पर बोल्ड किया। इस गेंद की रफ्तार और निशाना इतना सटीक था कि ओली पोप कुछ नहीं कर सके। वीरेंद्र सहवाग ने भी अपने ही अंदाज में बुमराह की तारीफ करते हुए उनका वीडियो पोस्ट किया है..
जसप्रीत बुमराह ने ओली पोप को आउट करने के बाद अपने अगले ही ओवर में इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेरिस्टो को शून्य पर बोल्ड किया जिससे टीम इंडिया और मजबूत स्थिति में आ गई।
आपको बता दें कि बुमराह ने अपना पहला टेस्ट विकेट तीन साल पहले केपटाउन (2018) में मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एबी डिविलियर्स को आउट करके हासिल किया था, और वो भी बोल्ड था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल