बीसीसीआई की चयन समिति ने बुधवार को जब टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2021) के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया तो उस ऐलान के बीच एक घोषणा चौंकाने वाली थी। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को टी20 विश्व कप के लिये चुनी गयी इस 15 सदस्यीय टी20 टीम का मार्गदर्शक (मेंटोर) नियुक्त किया गया। टीम इंडिया को 40 वर्षीय धोनी का साथ मिलेगा और विराट कोहली को कप्तानी में भी आसानी होगी।
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पिछले साल जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था तब इस बात को पूरी तरह खारिज कर दिया गया था, कि माही भविष्य में कोचिंग या किसी टीम इंडिया में किसी अन्य जिम्मेदारी को निभाते नजर आएंगे। लेकिन धोनी की स्वीकृति के बाद ये फैसला ले लिया गया है कि वो टीम इंडिया के साथ यूएई में मौजूद रहेंगे जब टी20 विश्व कप खेला जाएगा।
जय शाह ने बताया कैसे माने धोनी
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने टी20 विश्व कप के लिये टीम घोषणा के दौरान बताया कि धोनी टी20 विश्व कप में टीम का मेंटोर बनने के लिए मान गए हैं लेकिन उन्होंने ये भी साफ किया कि वो सिर्फ इस टूर्नामेंट में ये जिम्मेदारी निभाने की शर्त के साथ माने हैं। जय शाह ने कहा, ‘‘पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टी20 विश्व कप के लिये टीम के मेंटोर (मार्गदर्शक) होंगे। मैंने उनसे दुबई में बात की थी। उन्होंने केवल विश्व कप टी20 के लिये मेंटोर बनने पर सहमति दी थी और मैंने अपने सभी साथियों से इस संबंध में चर्चा की और सभी इस पर सहमत हैं। मैंने कप्तान (विराट कोहली) और उप कप्तान (रोहित शर्मा) से बात की और सभी सहमत हैं।’’
विराट कोहली का आईसीसी ट्रॉफी वाला सूखा खत्म करेंगे धोनी
विराट कोहली अभी तक आईसीसी टूर्नामेंट में टीम को कोई भी ट्राफी नहीं दिला सके हैं। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे सफल कप्तानों में शुमार विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी की अगुवाई में भारत ने दो विश्व कप खिताब - दक्षिण अफ्रीका में 2007 टी20 विश्व कप और भारत में 2011 वनडे विश्व कप जीते हैं। ऐसे में धोनी रणनीति के मामले में टीम इंडिया के लिए बड़ा बूस्ट साबित हो सकते हैं।
फिलहाल कहां हैं धोनी?
एमएस धोनी फिलहाल यूएई में हैं और आईपीएल की तैयारियों में जुटे हैं। विश्व कप का आयोजन भी वहीं पर होना है ऐसे में वो वहां के हालातों के हिसाब से अपनी रणनीति भी अच्छी तरह तैयार कर सकेंगे। धोनी ने भारत के लिये 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में क्रमश: 4876, 10773 और 1617 रन बनाये हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल