'चार घंटे तक विराट भैय्या से बात की और उन्होंने...', जेमिमा ने खोला कोहली से यादगार मुलाकात का राज

Jemimah Rodrigues on Virat Kohli: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिगेज ने विराट कोहली के साथ न्यूजीलैंड में हुई एक खास मुलाकात के बारे में बताया है।

Virat Kohli and Jemimah Rodrigues
जेमिमा रोड्रिगेज और विराट कोहली  |  तस्वीर साभार: Instagram
मुख्य बातें
  • जेमिमा रोड्रिगेज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जानी जाती हैं
  • जेमिमा ने साल 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा
  • वह भारत के लिए अब तक 71 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी है

भारत की युवा बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिगेज ने पिछले कुछ सालों के अंदर एक अलग मुकाम हासिल किया है। उन्होंने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए कई शानदार पारियां खेली हैं और खुद को अनेक मर्तबा साबित किया है। जेमिमा ने 21 वनडे और 50 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 394 और 1055 रन बनाए हैं। जेमिमा ने हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली से हुई एक यादगार मुलाकात का राज खोला है। जेमिमा ने कहा कि कुछ अरसा पहले कोहली से हुई उस बातचीत ने वास्तव में उन्हें काफी प्रेरित किया था, जिससे करियर में आगे बढ़ने में मदद मिली।

21 वर्षीय जेमिमा ने 'द रणवीर शो' में  कहा, 'स्मृति मंधाना और मुझे विराट कोहली से बात करने का मौका मिला। हमने उनसे कहा था कि विराट भैय्या आप से बल्लेबाजी के बारे में बात करना चाहते हैं। क्या हम मिल सकते हैं? हम न्यूजीलैंड में एक ही होटल में थे। उन्होंने कहा 'हां जरूर मिल सकते हैं, आओ।' उन्होंने हमें कैफे में बुलाया और अनुष्का शर्मा भी वहां थीं। हमने उनसे कुछ ही मिनटों की बातचीत लिए कहा था, लेकिन हमने चार घंटे तक बात करते रहे। हमने आधे घंटे तक बल्लेबाजी के बारे में बात की मगर उसके बाद सामान्य चर्चा होती रही।'

यह भी पढ़िएः विराट कोहली के फैंस कर रहे शतक की प्रार्थना, इन खिलाड़ियों के नाम है ये रिकॉर्ड

जेमिमा ने आगे कहा, 'मैंने विराट भैय्या से लोगों की उम्मीदों को का ख्याल रखने के बारे में पूछा। मैंने उनसे कहा 'आप विराट कोहली हैं। अगर आपने अर्धशतक बनाया है तो ऐसा लगता है कि आपने लोगों के लिए खराब प्रदर्शन किया है। तो आप उन उम्मीदों को कैसे संभालेंगे?' उन्होंने कहा 'मैं हर बार जब मैदान पर होता हूं तो सिर्फ स्कोरबोर्ड देखता हूं और बस उस पर ध्यान केंद्रित करता हूं। आप भी ऐसा करें और लोगों पर ध्यान केंद्रित ना करें। सोचें कि भारत को जीतने में मदद करने के लिए मैं क्या किया जा सकता है। केवल प्रक्रिया पर फोकस करें। परिणाम अपने आप सामने आएंगे।' 

यह भी पढ़ें: विराट कोहली को लेकर जसप्रीत बुमराह ने दिल खोलकर रखा, दिया बड़ा बयान
 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर