अहमदाबादः इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने बुधवार को कहा कि भारत के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट के लिये पिच तीसरे टेस्ट मैच की पिच के समान दिख रही है जिसमें उनकी टीम को दो दिन के अंदर करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि मेहमान टीम ने पिछले मैचों से सबक सीख लिया है और वे गुरूवार से शुरू होने वाली चुनौती के लिये तैयार हैं।
भारत को जून में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिये इस मैच को जीतने या ड्रा कराने की जरूरत है जबकि इंग्लैंड के लिये जीत थोड़ा खोया आत्मविश्वास हासिल करने में मदद करेगी। रूट से जब पिछले टेस्ट की पिच पर चल रही बहस के बारे में और चौथे टेस्ट के लिये पिच कैसी दिख रही है, इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘यह (पिच) बिलकुल उसी पिच की तरह दिख रही है। मुझे लगता है कि सबसे महत्वपूर्ण चीज यही है कि हम पिछले दो टेस्ट मैचों से सबक सीखें और सुनिश्चित करें कि हम इसके लिये तैयार हैं।’’
उन्होंने यहां चौथे टेस्ट की पूर्व संध्या पर वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘यह अहम है कि अगर हम पहली पारी में उसी स्थिति में पहुंच जायें तो हम सचमुच इसका फायदा उठायें। और फिर स्कोरबोर्ड पर रन बनाकर मैच में शुरू में दबदबा बनायें।’’ रूट ने कहा कि इंग्लैंड के बल्लेबाज साझेदारियां बनाना चाहेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि बतौर बल्लेबाज, अगर आप रन नहीं बनाते हो तो आपको हमेशा खुद को देखना होगा, आपको कोशिश करनी होगी और सुधार करने के तरीके ढूंढने होंगे और हमने निश्चित रूप से ऐसा किया है।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल