SL vs ENG: इंग्‍लैंड के कप्‍तान जो रूट ने जड़ा दोहरा शतक, लगाया रिकॉर्ड्स का अंबार

Joe Root: इंग्‍लैंड के टेस्‍ट कप्‍तान जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ गॉल में जारी पहले टेस्‍ट की पहली पारी में 228 रन की उम्‍दा पारी खेली। इस दौरान रूट ने कई उपलब्धियां हासिल की और रिकॉर्ड्स बनाए।

joe root
जो रूट 
मुख्य बातें
  • जो रूट श्रीलंका में दोहरा टेस्‍ट शतक जमाने वाले पहले इंग्लिश बल्‍लेबाज बने
  • जो रूट श्रीलंका में एक से ज्‍यादा टेस्‍ट शतक जमाने वाले एकमात्र इंग्लिश बल्‍लेबाज बने
  • जो रूट ने टेस्‍ट क्रिकेट में 8,000 रन पूरे किए और वो ऐसा करने वाले सातवें इंग्लिश खिलाड़ी बने

गॉल: इंग्‍लैंड के टेस्‍ट कप्‍तान जो रूट (228) ने शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्‍ट की पहली पारी में अपने करियर का चौथा दोहरा शतक जमाया। रूट ने 321 गेंदों में 18 चौके और एक छक्‍के की मदद से 228 रन बनाए। रूट की पारी की बदौलत इंग्‍लैंड की पहली पारी 117.1 ओवर में 421 रन पर ऑलआउट हुई। इससे पहले श्रीलंका की पहली पारी 135 रन पर ढेर हो गई थी। इस तरह मेहमान टीम ने पहली पारी के आधार पर श्रीलंका के खिलाफ 286 रन की विशाल बढ़त हासिल की। इसके जवाब में श्रीलंका की दूसरी पारी शुरू हो चुकी थी। 

रूट ने अपनी मैराथन पारी के दौरान रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। जो रूट ने इंग्‍लैंड के लिए 98वां टेस्‍ट खेलते हुए 8,000 टेस्‍ट रन पूरे किए। वो यह उपलब्धि हासिल करने वाले सातवें इंग्लिश बल्‍लेबाज बने हैं। इससे पहले एलिस्‍टर कुक (12,472), ग्राहम गूच (8900), एलेक स्‍टीवर्ट (8463), डेविड गॉवर (8231), केविन पीटरसन (8181) और ज्‍योफ्री बॉयकॉट (8114) यह कमाल कर चुके हैं। रूट ने अपने करियर में अब तक 18 शतक और 49 अर्धशतक जमाए हैं।

श्रीलंका में दोहरा शतक

जो रूट ने रिकॉर्ड्स बुक को तहस-नहस कर दिया है क्‍योंकि वह श्रीलंका में दोहरा टेस्‍ट शतक जमाने वाले पहले इंग्लिश बल्‍लेबाज बन गए हैं। जी हां, रूट से पहले इंग्‍लैंड का कोई बल्‍लेबाज श्रीलंकाई सरजमीं पर दोहरा शतक नहीं जमा पाया था। रूट और इंग्‍लैंड क्रिकेट के लिए यह बेहद खास उपलब्धि है। यही नहीं, रूट ने एक और खास उपलब्धि अपने नाम की। वह श्रीलंका में एक से ज्‍यादा टेस्‍ट शतक जमाने वाले भी पहले इंग्लिश खिलाड़ी बन गए हैं। जो रूट ने एक ही पारी में तीन-चार उपलब्धियां हासिल की हैं।

जो रूट इंग्‍लैंड के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्‍होंने कप्‍तान के रूप में दो दोहरे टेस्‍ट शतक जमाए हैं। रूट ने श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को 228 रन की पारी खेली। इससे पहले उन्‍होंने पिछले साल नवंबर में हैमिल्‍टन में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 226 रन की पारी खेली थी।

बता दें कि इंग्‍लैंड के लिए सबसे ज्‍यादा दोहरे टेस्‍ट शतक जमाने वालों में जो रूट संयुक्‍त रूप से तीसरे स्‍थान पर काबिज हो गए हैं। सर्वाधिक टेस्‍ट दोहरे शतक का रिकॉर्ड वॉली हेमंड के नाम दर्ज हैं। हेमंड ने सात दोहरे शतक जमाए। इसके बाद एलिस्‍टर कुक पांच दोहरे शतक के साथ दूसरे स्‍थान पर काबिज हैं। लेन हटन और जो रूट संयुक्‍त रूप से तीसरे स्‍थान पर जमे हुए हैं। हटन और रूट दोनों के चार-चार दोहरे शतक हैं। केविन पीटरसन तीन दोहरे शतक के साथ टॉप-5 में शामिल हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर