सुझावः 'दर्शकों की ऊह..आह जरूरी है, खाली स्टेडियम में फैंस वाले अहसास के लिए क्यों ना ये किया जाए'

Jofra Archer gives ideas for sound effects in empty stadiums: इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर जोफ्रा आर्चर ने मौजूदा स्थिति में खाली स्टेडियम में मैच कराने को लेकर एक अजीबोगरीब सुझाव दिया है।

Jofra Archer
जोफ्रा आर्चर  |  तस्वीर साभार: AP, File Image

लंदन: कोरोना महामारी के कारण क्रिकेट पर विराम लगा हुआ है। सभी फैंस और खिलाड़ियों को अब इंतजार है उस समय का जब वो दोबारा मैदान पर उतरकर अपना जलवा बिखेर सकें। फिलहाल स्थिति वैसी नहीं दिख रही है लेकिन प्रशासकों से लेकर खिलाड़ियों तक, कई दिग्गजों ने खाली स्टेडियम में मैच कराने का सुझाव दिया है। कुछ खिलाड़ी तो इसके पक्ष में हैं जबकि कुछ खिलाड़ियों को दर्शकों के बिना खेलना रास नहीं आ रहा। ऐसे में इंग्लैंड के धुरंधर ऑलराउंडर जोफ्रा आर्चर ने एक अनोखा सुझाव दिया है ताकि खाली मैदानों में भी दर्शकों वाला अहसास हो सके।

विश्व कप विजेता इंग्लिश टीम के अहम सदस्य जोफ्रा आर्चर ने सुझाव दिया है कि अगर महामारी के चलते क्रिकेट मैच खाली स्टेडियमों में खेले जाते हैं तो वास्तविक माहौल पैदा करने के लिये दर्शकों के शोर के ऑडियो बजाये जाने चाहिए। आर्चर ने बीबीसी पोडकॉस्ट ‘स्टंप्ड’ में कहा, ‘हम क्रिकेट मैचों में संगीत बजाते हैं। फिर हम दर्शकों की मौजूदगी का अहसास कराने वाले ऑडियो क्यों नहीं बजा सकते।’

ऊह..आह और तालियों वाले ऑडियो

आर्चर ने कहा, ‘हम तालियां बजाने, ‘ऊह’ और ‘आह’ के ऑडियो बजा सकते हैं। इसे जितना संभव हो उतना वास्तविक बनाने की कोशिश करें।’ इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) पूरी तरह से सुरक्षित मैच स्थलों की संभावना पर विचार कर रहा है जहां खिलाड़ियों के लिये स्टेडियम में ही रहने की व्यवस्था होगी और उनका लगातार परीक्षण किया जाएगा। मौजूदा स्थितियों में क्रिकेट बहाली को लेकर आर्चर ने कहा, ‘वो करो जिससे क्रिकेट को मदद मिल सकती है लेकिन साथ ही जितना संभव हो सके हमें सुरक्षित रखे।’

कई दिग्गजों ने क्रिकेट बहाली को लेकर बताया अपना पक्ष

कई खिलाड़ियों ने खाली मैदानों में क्रिकेट कराने व टी20 विश्व कप को नजर में रखते हुए क्रिकेट बहाली का पक्ष लिया है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने कहा था कि इंग्लैंड के खिलाड़ी इन गर्मियों में क्रिकेट खेलने के लिये इस तरह से अलग-थलग रहने के लिये तैयार हैं। उन्होंने ये तक कहा कि वो 4-6 हफ्तों के लिए अपने परिवार से दूर रह सकते हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी फाफ डुप्लेसिस ने भी टी20 विश्व कप को मुमकिन कराने के लिए एक अच्छा सुझाव दिया है कि खिलाड़ियों को टूर्नामेंट से पहले और बाद में 2-2 हफ्ते के लिए पृथक रखा जाए ताकि किसी भी प्रकार की शंकाओं की उम्मीद खत्म हो सके और टी20 विश्व कप निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक हो सके।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर