IND vs ENG: इंग्लैंड को झटका, भारत को राहत, टीम से बाहर हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी

Jofra Archer, India vs England test match: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने एकमात्र टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम के दिग्गज खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर नहीं खेल पाएंगे। इसका ऐलान ईसीबी ने किया है।

Jofra Archer
जोफ्रा आर्चर  |  तस्वीर साभार: AP, File Image
मुख्य बातें
  • भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच
  • इंग्लैंड की टीम से नहीं खेल पाएगा ये दिग्गज खिलाड़ी
  • दोनों टीमों के बीच जुलाई में खेला जाना है एकमात्र टेस्ट

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए इन दिनों एक मुश्किल खत्म होती है तो इसके बाद दूसरी मुश्किल खड़ी हो जाती है। जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे दिग्गजों की आखिरकार टेस्ट टीम में वापसी जरूर हो गई, लेकिन जोफ्रा आर्चर एक बार फिर उनकी टेस्ट टीम से बाहर हो गए हैं और वो भारत के खिलाफ एकमात्र अहम टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे।

इंग्लैंड के कैरेबियाई मूल के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर कमर में स्ट्रेस फ्रेक्चर (मामूली फ्रेक्चर) के कारण पूरे सत्र से बाहर हो गए हैं और जुलाई में भारत के खिलाफ होने वाले एकमात्र क्रिकेट टेस्ट में भी नहीं खेल पाएंगे। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। ईसीबी ने बयान में कहा, ‘‘पीठ में स्ट्रेस फ्रेक्चर का पता चलने के बाद इंग्लैंड और ससेक्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर बाकी बचे पूरे सत्र से बाहर हो गए हैं।’’

आर्चर अनिश्चितकाल के लिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर हो गए हैं क्योंकि ईसीबी ने उनकी वापसी के लिए कोई समय सीमा तय नहीं की है। ईसीबी ने कहा, ‘‘उनकी वापसी के लिए कोई समय सीमा तय नहीं की गई है। आगामी दिनों में विशेषज्ञ से सलाह मशिवरा करने के बाद प्रबंधन उन्हें लेकर योजना बनाएगा।’’
भारत को जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट (पिछली श्रृंखला का बचा हुआ मुकाबला) और सीमित ओवरों के छह मुकाबले खेलने हैं।

पिछला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला मार्च 2021 में भारत के खिलाफ उसी की सरजमीं पर खेलने वाले 27 साल के आर्चर का कोहनी का आपरेशन हुआ था और इसके बाद उन्होंने ससेक्स की ओर से काउंटी क्रिकेट में वापसी की जहां उन्हें स्ट्रेस फ्रेक्चर हो गया। बारबडोस में जन्में आर्चर ने इंग्लैंड के लिए तीनों प्रारूप में 42 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 86 विकेट चटकाए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर