कोरोनावायरस प्रभावितों की मदद के लिए आईसीसी ने किया था सलाम, जोगिंदर शर्मा ने दिया ये बयान

Joginder Sharma on Coronavirus affected: भारतीय वर्ल्‍ड टी20 चैंपियन के सदस्‍य रहे जोगिंदर शर्मा ने कहा कि कोरोनावायरस प्रभावितों की मदद करना विश्‍व कप की जीत से बड़ी बात है।

joginder sharma
जोगिंदर शर्मा 
मुख्य बातें
  • टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर जोगिंदर शर्मा डीएसपी पद पर कार्यरत हैं
  • 2007 वर्ल्‍ड टी20 चैंपियन भारतीय टीम में ऑलराउंडर थे जोगिंदर शर्मा
  • जोगिंदर शर्मा इस समय कोरोनावायरस प्रभावितों की मदद कर रहे हैं

हिसार: टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर जोगिंदर शर्मा इस समय कोरोनावायरस की महामारी के बीच अपने राज्‍य हरियाणा में सेनिटी बरकरार रखने की कड़ी कोशिश में जुटे हुए हैं। 36 साल के शर्मा इस समय डीएसपी पद पर कार्यरत हैं और वह लगातार गलियों में पट्रोलिंग करते हुए लोगों को घर में रहने की बात समझा रहे हैं। भारत इस समय 21 दिन के लॉकडाउन में हैं, जिसका अंत 14 अप्रैल को होगा। शर्मा की पहचान 2007 वर्ल्‍ड टी20 का फाइनल है, जहां उन्‍होंने आखिरी ओवर करते हुए मिस्‍बाह उल हक को आउट करके भारत की जीत पर मुहर लगाई थी। हालांकि, पूर्व क्रिकेटर इस समय कोरोनावायरस प्रभावितों की मदद के लिए कार्य कर रहे हैं। शर्मा इस योगदान को बहुत खास मानते हैं।

जोगिंदर शर्मा के हवाले से विज्‍डन ने कहा, 'कोरोनावायरस प्रभावितों की मदद करना बड़ा योगदान है क्‍योंकि इसमें लोगों की जान जा रही है। भारत के लिए विश्‍व कप जीतना बड़ी बात जरू थी, लेकिन उससे भी बड़ा योगदान यह है क्‍योंकि यहां लोगों की जान बचाना महत्‍वपूर्ण है। मैं अगर इसमें छोटा सा हिस्‍सा भी निभा सकूं तो वह बहुत बड़ा है।'

एक-दूसरे की मदद करनी होगी

जोगिंदर शर्मा का मानना है कि मौजूदा स्थिति में सिर्फ टीम प्रयास की कारगर साबित हो सकता है। ऑलराउंडर ने नागरिकों को सोशल डिस्‍टेंसिंग बरकरार रखने की अपील की है। इसके अलावा जरुरतमंदों की मदद करने को भी जरूरी बताया। उन्‍होंने कहा, 'मेरे खेल का यही नेचर रहा है, जो टीम गेम है और चीजें पूरी करने के लिए खिलाड़‍ियों को एकजुट होने की जरुरत है। यहां भी हमें एक-दूसरे की मदद की जरुरत है। सबसे बड़ी मदद अपने घर में रहना होगी। कोरोनावायरस से निपटने का यही एकमात्र तरीका है। भूखे को खाना खिलाओ, गरीबों की मदद करो। सोशल डिस्‍टेंसिंग रखो। बाहर सिर्फ जरुरत की चीजें खरीदने निकलो, लेकिन तभी भी सामाजिक दूरी बरकरार रखो।'

क्रिकेट की लोकप्रियता का फायदा

जोगिंदर शर्मा क्रिकेट से मिली लोकप्रियता का पूरा लाभ उठाकर लोगों की संकट की घड़ी में मदद करना चाहते हैं। उन्‍होंने कहा, 'लोग मुझे जानते हैं और पहचान जाते हैं। इससे मुझे उन्‍हें समझाने में मदद मिलती है। मगर अब मैं एक पुलिस अधिकारी हूं और यह मेरी जिम्‍मेदारी भी है।' जोगिंदर शर्मा के कोरोनावायरस प्रभावितों की मदद करने को देखकर आईसीसी ने भी उन्‍हें सलाम किया था।

आईसीसी ने ट्वीट कर कहा, 2007 में टी20 वर्ल्ड कप हीरो, साल 2020 में रियल वर्ल्ड हीरो। क्रिकेट के बाद करियर की दूसरी पारी में बतौर पुलिस अधिकारी भारत के जोगिंदर शर्मा उन लोगों में शामिल हैं जो कोराना वायरस की वजह से उपजे स्वास्थ्य आपातकाल के समय अपना योगदान दे रहे हैं।'

बता दें कि भारत में कोरोनावायरस के मामले 1200 की संख्‍या पार कर चुके हैं और मृतकों की संख्‍या 30 पार हो गई है। 100 से ज्‍यादा लोग इस गंभीर बीमारी से ठीक भी हो गए हैं। वहीं दुनियाभर में करीब 8 लाख कोरोनावायरस के मामले सामने आए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर