नई दिल्लीः भारत-इंग्लैंड पहले वनडे मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम ने पुणे के एमसीए स्टेडियम में शानदार बल्लेबाजी की। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 317 रनों का स्कोर खड़ा किया। भारत की तरफ से सर्वाधिक स्कोर शिखर धवन (98) ने बनाया लेकिन वो दो रन से अपने शतक से चूक गए। वहीं जब इंग्लैंड की टीम जवाब देने उतरी तो उनके भी एक धुरंधर बल्लेबाज का यही हाल हुआ। वो खिलाड़ी थे जॉनी बेयरस्टो।
इंग्लैंड की टीम के ओपनर्स जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए शानदार साझेदारी को अंजाम दिया। दोनों के बीच 135 रनों की पार्टनरशिप हुई। जेसन रॉय तो 46 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन जॉनी बेयरस्टो का धमाल जारी रहा। बेयरस्टो ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी और 40 गेंदों पर अपना 14वां वनडे अर्धशतक जड़ डाला।
इसके बाद भी वो थमे नहीं और बेयरस्टो ने 23वें ओवर की पहली गेंद पर आउट होने से पहले 66 गेंदों में 94 रनों की बेहतरीन पारी खेल डाली। बेयरस्टो ने इस दौरान 7 छक्के और 6 चौके जड़े जिसने एक समय पर भारतीय गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल