भारत-इंग्लैंड दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड की टीम ने भारत को 100 रनों से मात दी। इस मैच में एक बार फिर विराट कोहली फ्लॉप रहे। पिछले मैच में ग्रोइन की चोट के कारण विराट कोहली बाहर रहे और एक बार फिर वो जब टीम में लौटे तो उनसे उम्मीदे थीं लेकिन वो 16 रन बनाकर आउट हो गए। विराट के प्रदर्शन को लेकर जब इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर से पूछा गया तो बटलर ने इस भारतीय दिग्गज का बचाव किया। वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिये भी कोहली टीम में नहीं है। बताया गया है कि उन्होंने आराम मांगा है।
दूसरे वनडे के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कोहली का बचाव करते हुए कहा, ‘‘कोहली भी इंसान है और कुछ मैचों में उसका स्कोर खराब हो सकता है। वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक है। इतने साल से इतना शानदार खेल रहा है और सभी खिलाड़ियों के करियर में खराब दौर आता है।विरोधी कप्तान होने के नाते मैं इतना कह सकता हूं कि उसके जैसे खिलाड़ी को एक पारी की जरूरत है लेकिन उम्मीद है कि वह हमारे खिलाफ नहीं बनाये।’’
अत्यधिक व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर में द्विपक्षीय श्रृंखलाओं की प्रासंगिकता के बारे में रोहित ने कहा कि त्रिकोणीय या चार देशों की श्रृंखला एक रास्ता हो सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे भी लगता है कि यह महत्वपूर्ण है लेकिन इसका भविष्य में बेहतर उपाय हो सकता है। कार्यक्रम बनाते समय थोड़ा ब्रेक भी जरूरी है। जब हम छोटे थे तब तीन देशों या चार देशेां की सीरीज होती थीं लेकिन अब यह पूरी तरह से बंद हो गई हैं।’’
इसे भी पढ़िएः रोहित शर्मा ने फिर से विराट कोहली का बचाव किया, जानिए क्या कुछ कहा
उन्होंने कहा, ‘‘ये रास्ता हो सकता है जिसमें टीमों को रिकवरी का समय मिल जायेगा। देश के लिये खेलते समय काफी दबाव वाले मुकाबले होते हैं और हर बार आप सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल