Jos Buttler six viral video: नीदरलैंड्स के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे व आखिरी मैच में भी इंग्लैंड के बल्लेबाज जमकर गरजे और मैच 8 विकेट जीतने के साथ ही 3-0 से सीरीज में क्लीन स्वीप भी कर दिया। इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के बीच खेले गए इस तीसरे वनडे मुकाबले में जहां जेसन रॉय (101) ने शानदार शतक जड़ा, वहीं बेमिसाल लय में चल रहे जोस बटलर ने एक और शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इसी दौरान बटलर ने एक अनोखा छक्का जड़ा जिसका वीडियो वायरल है।
इयोन मोर्गन की गैरमौजूदगी में तीसरे वनडे में जोस बटलर टीम की कप्तानी कर रहे थे। बटलर ने मैच में 64 गेंदों में 86 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें 7 चौके और 5 छक्के शामिल थे। इन्हीं पांच छक्कों में एक शॉट ऐसा था जिसकी खूब चर्चा हो रही है और सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है और शेयर किया जा रहा है।
मामला इंग्लैंड की पारी में 29वें ओवर का है। नीदरलैंड्स के गेंदबाज पॉल वेन मीकेरेन ने बटलर के खिलाफ एक धीमी बाउंसर करने का प्रयास किया। लेकिन ये गेंद पिच के काफी बाहर जाकर गिरी। बटलर ने इसको भी नहीं बख्शा और दूसरा बाउंस होने के बाद बाहर निकलकर शॉट खेला, और इस गेंद को सीधा बाउंड्री पार छक्के के लिए पहुंचा दिया।
इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स को इस मैच में 8 विकेट से मात देते हुए सीरीज जीत ली। अब इंग्लिश टीम एक छोटे से ब्रेक के बाद 1 जुलाई से भारत के खिलाफ मैदान पर उतरेगी।
ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान जाएगी इंग्लैंड क्रिकेट टीम, सात टी20 मैचों की होगी भिड़ंत
भारत के खिलाफ मेजबान इंग्लिश टीम सबसे पहले एक टेस्ट मैच खेलेगी, जबकि इसके बाद दोनों टीमों के बीच सीमित ओवर क्रिकेट सीरीज का आयोजन होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल