IND vs NZ 2nd T20: दूसरे टी20 से पहले रांची की पिच तैयार करने वाले क्यूरेटर ने इस बात से चेताया

क्रिकेट
भाषा
Updated Nov 18, 2021 | 21:13 IST

India vs New Zealand 2nd T20I, Ranchi, Pitch curator: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार को रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जाएगा। जानिए इस मैदान की पिच तैयार करने वाले पिच क्यूरेटर क्या बोले।

Indian cricket team
भारतीय क्रिकेट टीम  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच
  • रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जाएगा दूसरा टी20 मैच, दर्शकों से खचाखच भरा होगा मैदान
  • मैदान के पिच क्यूरेटर ने मैच से पहले इस बात को लेकर चेताया

भारत और न्यूजीलैंड के बीच जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होने वाले दूसरे टी20 क्रिकेट मैच को लेकर मैदान के पिच क्यूरेटर ने एक बात से दोनों टीमों को चेताया है। वहीं, झारखंड प्रदेश क्रिकेट संघ के सचिव संजय सहाय ने कहा कि राज्य सरकार से सौ फीसदी दर्शकों के प्रवेश की अनुमति मिलने के बाद उन्हें स्टेडियम भरा रहने की उम्मीद है।

राज्य सरकार की अधिसूचना के मुताबिक दोनों टीके लगवा चुके लोगों या आरटी पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने वालों को स्टेडियम में प्रवेश मिलेगा।सहाय ने कहा, ‘‘राज्य सरकार सौ फीसदी उपस्थिति की अनुमति दे दी है और हमें उम्मीद है कि भारत में लंबे समय के बाद स्टेडियम पूरा भरा होगा।दीर्घाओं में खाने पीने का सामान भी मिलेगा। हालात सामान्य हो रहे हैं।’’

मैच को लेकर जोश, कितने दर्शक आएंगे?

उन्होंने कहा, ‘‘लोग दो साल से लॉकडाउन से थक गए हैं और इस मैच को लेकर काफी रोमांच है। एक बार फिर सड़कों पर लोग दिखेंगे।’’ उन्होंने हालांकि कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जायेगा। उन्होंने कहा, ‘‘जगह जगह जांच होगी और दर्शकों को दोनों टीकों का प्रमाण पत्र या 48 घंटे के भीतर वाली नेगेटिव आरटी पीसीआर रिपोर्ट दिखानी होगी।’’ करीब 39000 की क्षमता वाले स्टेडियम के टिकट 900 रूपये से लेकर 9000 रूपये के बीच है और आनलाइन बिक चुके हैं । सहाय ने कहा ,‘‘हमारे पास 80 टिकट बचे हैं जो आपात कोटा के लिये हैं । उनकी बिक्री नहीं होगी।’’

क्या मैच देखने आएंगे धोनी?

रांची के दुलारे और भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी शहर में हैं लेकिन अभी यह तय नहीं है कि वह मैच देखने आयेंगे या नहीं। सहाय ने कहा ,‘‘धोनी यहीं है और आज ही कोर्ट पर टेनिस खेला। हम कह नहीं सकते कि वह मैच देखने आयेंगे या नहीं।’’

क्यूरेटर ने बताया, इसलिए टॉस की अहम भूमिका होगी

इस बीच मुख्य क्यूरेटर श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि शाम साढे सात बजे के बाद काफी ओस गिरने की संभावना है जिससे टॉस की भूमिका अहम होगी। आम तौर पर यह बल्लेबाजों की मददगार विकेट है जिसका आखिरी बार इस्तेमाल जुलाई में झारखंड प्रदेश टी20 टूर्नामेंट के लिये हुआ था ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर