सिडनी: ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में खेली गई नाबाद पारी को 'अविश्वसनीय' करार देते हुए उनकी तुलना पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से की। पांड्या ने आखिरी ओवरों में 22 गेंद में 42 रन की नाबाद पारी खेलकर भारतीय टीम को छह विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इससे पहले ओपनर शिखर धवन ने 36 गेंद में 52 रन की शानदार पारी खेली।
लैंगर ने मैच के बाद ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मैच के नजरिये से यह अविश्वसनीय पारी थी। हमें पता है कि वह (पांड्या) कितने खतरनाक है। इससे पहले हम धोनी को देख चुके है और पांड्या ने आज उसी तरह से बल्लेबाजी की। उन्होंने इस सत्र बेहतरीन बल्लेबाजी की है, जाहिर है कि यह शानदार पारी थी।' लैंगर ने स्वीकार किया कि भारतीय टीम को टी20 के कई अनुभवी खिलाड़ियों के होने से फायदा हुआ।
ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, 'मुझे लगता है कि पूरा मैच काफी करीबी था। हमारा क्षेत्ररक्षण शानदार था। टी20 के अनुभवी खिलाड़ियों से सजी भारतीय टीम आज हम पर भारी पड़ी।' लैंगर ने बल्लेबाजी के दौरान कुछ शानदार शॉट लगाने वाले भारतीय कप्तान की भी तारीफ की। कोहली ने इस मैच में 24 गेंद में 40 रन की पारी खेल कर बीच के ओवरों में रन गति को कम नहीं होने दिया।
उन्होंने कहा, 'विराट के कुछ शॉट लाजवाब थे, मैं कई वर्षों से कह रहा हूं कि मेरे लिए वह सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है। उन्होंने आज कुछ कमाल के शॉट खेले और भारतीय टीम को अच्छी शुरूआत मिली जिससे वे लक्ष्य को हासिल करने में सफल रहे।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल