एडिलेड: ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन अगर कनकशन प्रोटोकॉल्स में पास हो जाते हैं तो भारत के खिलाफ एडिलेड में होने वाले पहले टेस्ट में डेब्यू कर सकते हैं। 21 साल के ऑलराउंडर को पिछले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया ए के अभ्यास मैच में सिर पर गेंद लगी थी। खेल कनकशन नियमों के मुताबिक उन्हें बाहर होना पड़ा था। ग्रीन ने गेंद डाली थी, जिस पर बुमराह ने शॉट जमाया था। यह गेंद ग्रीन के सिर में जाकर लगी थी।
ग्रीन को ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ अगले दो दिनों तक अभ्यास करना था और डे/नाइट टेस्ट मैच से पहले उन्हें कनकशन संक्रमण तो नहीं है, इसके परीक्षण से गुजरना था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डे/नाइट टेस्ट एडिलेड में गुरुवार से शुरू होगा। लैंगर ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'अगर ग्रीन फिट हुए तो निश्चित ही पहले टेस्ट में खेलेंगे। हम अभी कनकशन प्रोटोकॉल्स से गुजर रहे हैं।'
ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने कहा, 'अगर कैमरन ग्रीन प्रोटोकॉल्स से गुजरते हैं और ट्रेनिंग पर लौटते हैं व अच्छा महसूस करते हैं तो वह अपना टेस्ट डेब्यू जरूर करेंगे। यह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट, कैमरन और उनके परिवार के लिए काफी उत्सुक होगा।' लैंगर ने कहा कि टेस्ट से पहले उनके लिए सबसे बड़ा सिरदर्द ओपनर का चयन करना है। डेविड वॉर्नर और विल पुकोव्स्की चोटिल होने के कारण बाहर हैं जबकि जोए बर्न्स फॉर्म में नहीं हैं।
लैंगर ने कहा कि बर्न्स से ओपनिंग की उम्मीद है और अगले दो दिनों में वह उन पर बारीकी से नजर बनाए रहेंगे। लैंगर ने कहा कि अब तक यह तय नहीं हो पाया है कि मार्नस लाबुशेन का नंबर-3 क्रम बदला जाएगा और उनसे ओपनिंग कराई जाए। मैथ्यू वेड को ओपनर की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल