वाह ! कोच लैंगर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से भारी-भरकम बोनस लेने से किया इनकार, वजह आपका दिल जीत लेगी

क्रिकेट
भाषा
Updated Feb 02, 2022 | 20:37 IST

Justin Langer rejects bonus from CA: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मुख्य कोच व पूर्व बल्लेबाज जस्टिन लैंगर ने एशेज जीत के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बोनस को ठुकरा दिया है।

Justin Langer rejects bonus from cricket australia
जस्टिन लैंगर ने बोनस लेने से किया इनकार  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने उठाया अनोखा कदम
  • क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिया बोनस, जस्टिन लैंगर ने लेने से किया इनकार
  • वजह जानने के बाद अब हर तरफ हो रही है जस्टिन लैंगर की तारीफ

ऑस्ट्रेलिया की टी20 विश्व कप विजेता और कई बार एशेज जीतने वाली टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) द्वारा भारी भरकम बोनस की पेशकश ठुकरा दी है क्योंकि उनका मानना है कि इसे उस समय स्वीकार करना ‘नैतिक रूप से अनुचित’ होगा जब क्रिकेट बोर्ड ने कोविड-19 के कारण कई लोगों को नौकरी से निकाल दिया है।

जाने माने क्रिकेट लेखकर रॉबर्ट क्रेडोक और पीटर लेलोर ने आस्ट्रेलियाई समाचार पत्र ‘द डेली टेलीग्राफ’ के लिए खबर में लिखा, ‘‘आस्ट्रेलियाई क्रिकेट कोच जस्टिन लैंगर ने गोपनीय तरीके से छह अंकों के बोनस को लेने से इनकार कर दिया है क्योंकि उनका मानना है कि कोविड के कारण लोगों की नौकरी जाने के बीच इसे स्वीकार करना नैतिक रूप से अनुचित होगा।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘माना जा रहा है कि लैंगर ने निजी तौर पर अपने अधिकारियों से कहा है कि उनकी अंतरात्मा उन्हें उस समय बोनस स्वीकार करने की इजाजत नहीं देती जब अन्य स्टाफ कर्मियों ने अपनी नौकरी गंवा दी है। दोनों में से किसी पक्ष ने इस मामले को सार्वजनिक नहीं किया।’’ क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने 40 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है जबकि अपने कार्यकारी स्टाफ के वेतन में कटौती की है जिससे उसे चार करोड़ आस्ट्रेलियाई डॉलर की बचत होगी।

ये भी पढ़ेंः क्या कोच पद छोड़ेंगे जस्टिन लैंगर, ACA ने अब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों से की गुजारिश

खबर के अनुसार लैंगर का चार साल का अनुबंध प्रत्येक वर्ष नौ लाख डॉलर के आसपास का है और इससे कोविड-19 महामारी से पहले 2018 में किया गया था। उनके अनुबंध में परफोर्मेंस बोनस भी शामिल है लेकिन कर्मचारियों को निकाले जाने के बाद उन्होंने इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया। लैंगर को नया अनुबंध मिलने की संभावना हालांकि क्रिकेट आस्ट्रेलिया की बैठक पर निर्भर करेगी जिसमें शीर्ष अधिकारियों के फैसला करने की उम्मीद है।

कोच के रूप में अच्छे रिकॉर्ड के बावजूद पिछले कुछ समय से खबरें आ रही हैं कि कथित तौर पर उग्र स्वाभाव के कारण टीम के साथ उनके रिश्ते काफी अच्छे नहीं हैं। खबर के अनुसार, ‘‘लैंगर का भविष्य शुक्रवार को क्रिकेट आस्ट्रेलिया की बोर्ड बैठक पर निर्भर करेगा जिसमें प्रदर्शन प्रमुख बेन ओलिवर सिफारिश करेंगे कि उन्हें नया करार दिया जाए या नहीं।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर