कितनी भी आलोचना कर लो, ऑस्‍ट्रेलियाई कोच के रूप में अपना पद नहीं छोड़ना चाहते हैं जस्टिन लैंगर

क्रिकेट
भाषा
Updated Jul 09, 2021 | 15:29 IST

Justin Langer: ऑस्‍ट्रेलियाई टीम पिछले कुछ समय से संघर्ष कर रही है और इसकी वजह से कोच जस्टिन लैंगर के काम पर काफी उंगलियां उठ रही हैं। लैंगर ने अपने मन की बात बताई।

justin langer
जस्टिन लैंगर 
मुख्य बातें
  • जस्टिन लैंगर आलोचना सहने के बावजूद ऑस्‍ट्रेलियाई कोच बने रहना चाहते हैं
  • टीम इंडिया के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में मिली हार के बाद से लैंगर की कोचिंग पर सवाल उठ रहे हैं
  • लैंगर ने कहा कि वह ऑस्‍ट्रेलियाई टीम से प्‍यार करते हैं और कोच बने रहना चाहते हैं

ग्रोस आइलेट: अपने प्रमुख खिलाड़ियों के बिना खेलने वाली भारतीय टीम से मिली हार के बाद से आलोचना का सामना कर रहे ऑस्‍ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर का पद छोड़ने का कोई इरादा नहीं है। इस साल जनवरी में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्‍ट्रेलिया को 2-1 से हराकर टेस्ट सीरीज जीती थी।

भारतीय टीम में नियमित कप्तान विराट कोहली नहीं थे और चोट के कारण कई अन्य खिलाड़ी भी बाहर थे। लैंगर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले कहा, 'कुछ बातें बड़ी कन्फ्यूज करने वाली थी। सच कहूं तो मैं काफी आहत भी हुआ। पिछले तीन साल से मुझे सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही थी।'

उन्होंने कहा, 'अगर बोर्ड और सीईओ और हाई परफार्मेंस मैनेजर को लगता है कि मैं कोच के रूप में सही हूं तो मेरा पद छोड़ने का कोई इरादा नहीं। मुझे अपने काम से प्यार है।'

उन्होंने कहा, 'मैं भारत से वह सीरीज हारना नहीं चाहता था। कोई भी हारना नहीं चाहता। मैं अपने काम के प्रति समर्पित हूं। मुझे अपना काम पसंद है। मुझे ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेट टीम से प्यार है। मुझे खिलाड़ियों से प्यार है। मुझे उम्मीद है कि पिछले तीन साल से मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया आगे भी जारी रहेगी।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर