करियर के खास मोड़ पर हैं कगिसो रबाडा, भारत के खिलाफ मैदान पर उतरते ही बनाएंगे ये रिकॉर्ड

क्रिकेट
भाषा
Updated Jan 10, 2022 | 22:02 IST

Kagiso Rabada, India vs South Africa 3rd test: भारत-दक्षिण अफ्रीका तीसरा टेस्ट मैच जब शुरू होगा तो दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज कगिसो रबाडा एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।

Kagiso Rabada
कगिसो रबाडा  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज
  • तीसरे टेस्ट मैच में रबाडा एक खास रिकॉर्ड बनाएंगे
  • कगिसो रबाडा अपना 50वां टेस्ट खेलने उतरेंगे

तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा भारत के खिलाफ मंगलवार को जब मैदान पर उतरेंगे तो यह उनका 50वां टेस्ट मैच होगा लेकिन उनका कहना है कि यह कुछ भी नहीं है और उन्हें दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिये लंबे समय तक खेलने की उम्मीद है।

रबाडा (26 वर्ष) 226 विकेट चटका चुके हैं और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई कर रहे हैं। वह 200 विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के सबसे तेज और उम्र के मामले में कुल चौथे सबसे तेज गेंदबाज हैं।

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका वेबसाइट ने रबाडा के हवाले से कहा, ‘‘जहां तक विकेट लेने की बात है तो यह मेरे सर्वश्रेष्ठ होने की बात है और इसकी कोई सीमा नहीं है। मुझे लगता है कि मैं अभी इसके कहीं भी करीब नहीं हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह सिर्फ आकर अगला मैच खेलने की बात है। आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कभी हल्के में नहीं ले सकते।’’ रबाडा ने कहा, ‘‘मेरे लिये यह लंबे समय तक खेलने की बात है और यही चीज मुझे आगे बढ़ने के लिये प्रेरित करती है।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर