टी20 विश्व कप 2021 की मेजबानी भारत को करनी है। हालांकि, कोरना महामारी के कारण विश्व कप के भारत में आयोजित होने पर तलवार लटकी है। ऐसे में टूर्नामेंट का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किया जा सकता है। लेकिन विश्व कप के आगाज से पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान अकमल ने चौंकने वाला दावा किया है और पाकिस्तान टीम को लेकर पहले ही फैसला सुना दिया है। अकमल का कहना है कि पाकिस्तान को टी20 विश्व कप में सबसे बड़ा फाएदा मिलेगा, क्योंकि टीम यूएई में कई सालों तक खेली है।
पाकिस्तान में कई साल रुक गया था क्रिकेट
हालांकि, अकमल ने साथ ही यह भी स्वीकार किया कि अन्य देशों को भी लाभ होगा, क्योंकि अधिकांश देशों के खिलाड़ी पीएसएल और आईपीएल दोनों में खेलते हैं। पीएसएल 2021 हाल ही में यूएई में संपन्न हुआ जबकि आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैच सितंबर-अक्टूबर में यहां पर खेले जाएंगे। बता दें कि साल 2009 में लाहौर में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हमले के बाद पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट रुक गया था। ऐसे में पाकिस्तान ने होम वेन्यू के तौर पर यूएई में कई साल तक मैच खेले। पाकिस्तान में कुछ साल पहले ही क्रिकेट की वापसी हुई है।
'हमने यूएई में 9 से 10 साल तकक्रिकेट खेला'
अकमल ने यूट्यूब चैनल 'माई मास्टर क्रिकेट कोच' से कहा, 'पाकिस्तान को टी20 विश्व कप में सबसे बड़ा फायदा होना चाहिए। हमने यूएई में 9 से 10 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है। यह पहलू पाकिस्तान को परिस्थितियों के हिसाब से सबसे अनुभवी टीम बनाता है।' उन्होंने आगे कहा, 'न केवल भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी बल्कि अन्य देशों के खिलाड़ियों को भी टी 20 विश्व कप में फायदा होगा। दरअसल, इनमें से बहुत से खिलाड़ी पीएसएल और आईपीएल दोनों खेलते हैं। यूएई के हालात को देखते हुए अफगानिस्तान भी अपने मौजूदा खिलाड़ियों को देखते हुए खतरनाक टीम साबित हो सकता है। ऐसे में टी20 विश्व कप के लिए पसंदीदा चुनना मुश्किल है।'
अकमल ने प्लेइंग इलेवन पर भी रखी अपनी बात
अकमल के मुताबिक परिस्थितियों को अच्छी तरह से जानने के लाभ के अलावा बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि पाकिस्तान टी20 विश्व कप में किस तरह की टीम उतारता है। उन्होंने बताया कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के दौरा इस संबंध में काफी महत्वपूर्ण होगा। अकमल ने कहा, 'रिजल्ट की परवाह किए बिना मैच प्रतिस्पर्धी होने चाहिए। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दोनों ही बहुत मजबूत टीम हैं। इंग्लैंड ने श्रीलंका को इस तरह हराया जैसे वे किसी क्लब की तरफ से खेल रहे हों। अगर पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप से पहले कड़ी सीरीज खेलता है तो इससे उन्हें फायदा होगा। इन दो अहम दौरों के बाद टीम को टी20 विश्व कप के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन के बारे में बेहतर आइडिया मिलेगा।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल