नई दिल्ली: पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल का मानना है कि प्रतिबंधित छोटे भाई उमर को मैदान के अंदर और बाहर अपने बर्ताव पर सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और विराट कोहली से सीखना चाहिए। उमर अकमल पर पसीबी ने सभी प्रकार की क्रिकेट से तीन साल का प्रतिबंध लगा दिया है। दरअसल, उमर अकमल ने अधिकारियों को नहीं बताया था कि उनसे फिक्सिंग के लिए लोगों ने संपर्क साधा था।
कामरान अकमल ने एक चैट शो पर कहा, 'मेरी उमर को यही सलाह है कि उसे सीखना होगा। अगर उसने गलती की है, तो उसे दूसरों से सीखना चाहिए। वह अभी युवा है। जिंदगी में कई भटकाव आएंगे। मगर उसे विराट कोहली से जरूर सीखना चाहिए। आईपीएल के शुरुआती दिनों में विराट कोहली बहुत अलग थे, लेकिन उसने अपने बर्ताव और सोच में बदलाव किया है। अब देखिए वह दुनिया का नंबर-1 बल्लेबाज बन चुका है।'
तेंदुलकर-धोनी से सीखे उमर
कामरान अकमल ने कहा कि उमर को महान सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी से भी सीखना चाहिए, तो हमेशा विवादों से दूरी बनाए रखते हैं। उन्होंने कहा, 'हमारा अपना बाबर आजम है, जो दुनिया के टॉप-3 बल्लेबाजों में शामिल है। फिर अन्य उदाहरण हैं जैसे धोनी। देखिए उसने किस तरह टीम का नेतृत्व किया। फिर सचिन पाजी हैं, जो हमेशा विवादों से दूर रहे। यह हम सभी से पहले शानदार उदाहरण हैं। हमें उनसे सीखना चाहिए। इन लोगों ने सिर्फ खेल पर ध्यान दिया। मैदान के बाहर फैंस के साथ इनका रवैया शानदार रहा और यह खेल के शानदार दूत हैं। हमें इस तरह के उदाहरण से फायदा मिलेगा।'
कामरान अकमल का मानना है कि उनके छोटी भाई उमर अकमल को कड़ी सजा मिली, जबकि अन्य लोगों को इस तरह के आरोप में काफी राहत मिली। कामरान ने कहा, 'उमर ने भले ही देरी से रिपोर्ट की, लेकिन पीसीबी ने उसके साथ ऐसा बर्ताव किया हो, जैसे वह बहुत आम हो। क्रिकेट हमारी रोजी और रोटी है। उमर के साथ पूर्व प्रबंधन ने भी खराब व्यवहार किया। उसे कुछ समर्थन मिलना चाहिए।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल