मैदान के अंदर भी बाहर भी, टीम इंडिया की इस अनोखी ताकत से प्रभावित हैं कपिल देव

क्रिकेट
भाषा
Updated Apr 14, 2021 | 19:44 IST

Kapil Dev, Indian pace attack bench strength: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विश्व विजेता कप्तान कपिल देव टीम इंडिया की बेंच स्ट्रेंथ से बहुत प्रभावित हैं।

Kapil Dev
कपिल देव  |  तस्वीर साभार: IANS
मुख्य बातें
  • भारतीय टीम की मजबूत बेंच स्ट्रेंथ
  • टीम इंडिया के शानदार पेस अटैक बेंच स्ट्रेंथ से प्रभावित हैं कपिल देव
  • कपिल ने कहा हमारे खेलने के दिनों में ये नहीं दिखता था

नई दिल्लीः विश्व कप विजेता पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने बुधवार को कहा कि वह राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाजी में ‘बेंच स्ट्रेंथ’ को देखकर काफी प्रभावित हैं जो उनके खेलने के दिनों में देखने को नहीं मिलता था। कपिल ने यहां ‘वर्ल्डवाइड वर्चुअल फंडरेजर गोल्फ टूर्नामेंट’ में नौ होल खेलने के बाद कहा, ‘‘कुछ दशकों पहले, मैंने उम्मीद नहीं की थी कि एक दिन हमें अपने देश में इतने सारे बेहतरीन तेज गेंदबाज देखने को मिलेंगे, खिलाड़ी जो रैंकिंग में शीर्ष पर हों। यह शानदार है।’’

उन्होंने जसप्रीत बुमराह जैसे अनुभवी और नये गेंदबाज जैसे मोहम्मद सिराज का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘हमारे खेलने के दिनों में तेज गेंदबाज बहुत नये थे लेकिन अब हमारे पास काफी अच्छी ‘बेंच स्ट्रेंथ’ है, अगर शीर्ष गेंदबाज उपलब्ध नहीं हैं तो हमारे पास मैचों में जीत दिलाने के लिये काफी तेज गेंदबाज मौजूद हैं।’’

कपिल की पिछले साल अक्टूबर में बाईपास सर्जरी हुई थी लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट हो गये हैं। 62 साल के इस महान खिलाड़ी से जब उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘क्या हुआ था? मैं ठीक हूं, गोल्फ का लुत्फ उठा रहा हूं और इतना काफी है। मुझे कुछ हुआ था, मुझे कुछ भी याद नहीं।’’

उन्हें हाल में भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर (पीजीटीआई) के बोर्ड सदस्यों में शामिल किया गया, उन्होंने कहा, ‘‘मैंने आज सुबह नौ होल खेले। गोल्फ कोर्स में लौटे मुझे 200 दिन हो गये हैं।’’

यह पूछने पर कि क्या वह पेशेवर बनना चाहेंगे या एशियाई खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे तो पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘मैं क्रिकेट में भारत के लिये खेल चुका हूं, यह मेरा जुनून है और मैं इसका लुत्फ उठा रहा हूं।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर