अबुधाबी: अफगानिस्तान के 16 साल के गेंदबाज नूर अहमद ने पाकिस्तान सुपर लीग 2021 में धमाल मचा दिया। बाएं हाथ के स्पिनर के प्रदर्शन की बदौलत कराची किंग्स ने गुरुवार को पीएसएल 2021 के रोमांचक मैच में 7 रन से मात दी।
कराची किंग्स ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 176 रन बनाए। जवाब में लाहौर कलंदर्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 169 रन बना सकी। नूर अहमद ने 4 ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लिए और इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
कराची किंग्स ने इस जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवित रखा है। कराची किंग्स इस जीत के बाद पीएसएल 2021 की अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है।
कराची किंग्स के कप्तान इमाद वसीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बाबर आजम (54), मार्टिन गप्टिल (43) और कप्तान इमाद वसीम (नाबाद 30 रन) की दमदार पारियों की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 176 रन बनाए।
लाहौर कलंदर्स की तरफ राशिद खान सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर दो विकेट चटकाए। इसके अलावा शाहीन अफरीदी, अहमद दानियाल और मोहम्मद हफीज ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लाहौर की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन कोई भी बल्लेबाज अपनी पारी को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाया। इस बीच फखर जमान और मोहम्मद हफीज की धीमी पारियां टीम को भारी पड़ी। जमान ने जहां 26 गेंदों में सिर्फ 19 रन बनाए, तो मोहम्मद हफीज ने 36 गेंदों में 36 रन ही बनाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल