एशेज सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ कुछ खास छाप छोड़ते हुए नजर आ रही है। जो रूट की अगुवाई वाली टीम मुकाबले के पहले दिन बुरी तरह लड़खड़ा गई। इंग्लैंड के शुरुआती चार विकेट महज 48 के स्कोर पर गिर गए थे लेकिन जॉनी बेयरस्टो ने शानदार पारी खेलकर लाज बचा ली। मुश्किल वक्त में इंग्लिश टीम को अपने कप्तान रूट से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह सस्ते में तेज गेंदबाज केमार रोच का शिकार बन गए। रोच ने रूट को बेहद शानदार गेंद पर रूट को बोल्ड किया।
बस गेंद को ताकते रह गए जो रूट
सलामी बल्लेबाज एलेक्स लीस (4) और जैक क्रॉली (8) के चौथे ओवर तक पवेलियन लौटने के बाद रूट तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए उतरे थे। रूट ने शुरुआत में हाथ खोले और फिर रोच द्वारा फेंके गई 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर गच्चा खा गए। रोच ने इनस्विंगर डाली, जिसका रूट को बिलकुल भी अंदाजा नहीं था। वह समझे कि गेंद पिच पर पड़ने के बाद बाहर की तरफ जाएगी पर ऐसा हुआ नहीं। गेंद तेजी से विकेटों में घुसी और रूट बिना बल्ला चलाए उसे ताकते रह गए।
यह भी पढ़ें- WI vs ENG 1st Test: पचासे से पहले लड़खड़ाई इंग्लिश पारी, बेयरस्टो ने शतक ठोककर संभाली जिम्मेदारी
यह भी पढ़ें- 'वेस्टइंडीज टीम का अपमान नहीं हुआ है..' भारत से हार के बाद पोलार्ड ने अपने खिलाड़ियों से क्या कुछ कहा
जॉनी बेयरस्टो ने तीन अहम साझेदारियां कीं
टॉप ऑर्डर के ढहने के बाद जॉनी बेयरस्ट (216 गेंदों में नाबाद 109) ने इंग्लैंड की तीन अहम साझेदारियां कीं, जिसकी बदौलत इंग्लैंड का स्कोर पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 268/6 पर पहुंच गया। बेयरस्टो ने बेन स्टोक्स (36) के साथ 67 रन की पार्टनरशिप करके टीम को सैकड़े के पार पहुंचाया। इसके बाद बेयरस्टो ने बेन फोक्स (42) के संग 99 रन की साझेदारी करके इंग्लैंड को 200 रन के पार पहुंचाया। उन्होंने क्रिस वोक्स के साथ मिलकर 54 रन की अटूट साझेदारी कर ली है। वोक्स 24 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल